Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 10 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम का स्टेनो गिरफ्तार
Rewa Lokayukta News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, सीधी जिले के चुरहट एसडीएम का स्टेनो 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Rewa Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सीधी जिले में एसडीएम के स्टेनो को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार रीवा से आई लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे चुरहट एसडीएम कार्यालय में पदस्थ स्टोनों रामहित तिवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है..
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला वारिसाना में नाम दर्ज करने से जुड़ा हुआ है, आरोपी स्टेनो ने पीड़ित गजेंद्र सिंह पटेल से इस कार्य के बदले में कुल 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, आरोपी पहले से ही रिश्वत की पहली किस्त के नाम पर 25 हजार ले चुका था, शेष रकम की दूसरी किस्त के तौर पर आज 10 हजार लेते समय रीवा लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

ALSO READ: Ujjain News: जेल से भागे तीन कैदी, दुष्कर्म और हत्या के आरोप में थे बंद
स्टेनो द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना पीड़ित के द्वारा लगभग 15 दिन पहले लिखित रूप से रीवा लोकायुक्त में दर्ज कराई थी, शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन किया तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और आरोपी स्टेनो रामहित तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में एक चौंकाने वाला पहलू भी सामने आया है, शिकायतकर्ता, आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने के बाद मौके से भाग गया और कार्रवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहा, इसके बावजूद लोकायुक्त टीम ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया.





