Madhya Pradesh
MP Holiday News: मध्यप्रदेश के इस जिले में 3 सावर्जनिक अवकाश घोषित, जारी हुआ आदेश
Holiday News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने वर्ष 2026 के लिए तीन अवकाश घोषित किए हैं.

WhatsApp Group
Join Now
Satna Holiday News: वर्ष 2026 में कर्मचारियों को तीन अवकाश मिलने वाला है. बैंक और कोषालय पर यह अवकाश लागू नही होगा. जानाकरी के लिए आपको बता दें कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने वर्ष 2026 के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं.
जारी आदेश के अनुसार 4 मार्च यानी कि होली का दूसरा दिन, 19 अक्टूबर सोमवार को दशहरा एवं 11 नवंबर भाई दूज के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा.
इस दिन रहेगा अवकाश
- 4 मार्च- होली के दूसरे दिन
- 19 अक्टूबर- दशहरा
- 11 नवंबर- भाई दूज
यह भी पढ़ें: Rewa IT Park: स्टेट ऑफ़ द आर्ट सुविधा युक्त बनेगा रीवा आईटी पार्क, राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा
वर्ष 2026 में 127 दिन बंद रहेंगे दफ्तर-MP Holiday News
मध्यप्रदेश सरकार के नए कैलेंडर के अनुसार 2026 में 127 दिन छुट्टियां रहेंगी. अर्थात सरकारी ऑफिस सिर्फ 238 दिन ही खुलेंगें.
यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा 400 करोड़ का एरियर
मार्च 2026 में 14 दिन बंद रहेंगें दफ्तर-Holiday News
अगर मार्च की बात करें तो मार्च में 17 दिन ही काम होगा, बाकी 14 दिन ऑफिस बंद रहेंगें. मार्च में शनिवार और रविवार की 9 छुट्टियां और त्योहारों की 6 छुट्टियां हैं. मतलब कुल 17 दिन ही काम होगा.



One Comment