MP News: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, MPESB ने 1100 पदों पर निकाली भर्ती, आज से आवेदन शुरू
एमपी न्यूज़ (MP News): सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास छेत्र में 1100 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है.

MP News: मध्यप्रदेश में रहने वाले और सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तकनीकि शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्र में 1100 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन सभी पदों के लिए परीक्षा इसी साल आयोजित की जाएगी. इन पदों पर सिर्फ मध्यप्रदेश के लोगों को ही मौका मिलेगा.
MPESB ने 1100 पदों पर निकाली भर्ती, आज से आवेदन शुरू
नोटिस के अनुसार आप आवेदन प्रकिया 17 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. 27 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक होगी.

यह भी पढ़ें: Rewa News: पिछले 50 वर्षों से नहीं सोए पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर, रीवा जिले में हैरान करने वाला मामला
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. सामान्य, EWS, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, OBC, महिला, पूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों को लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: घी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद, जहरीली दवा खाकर दिया जान






2 Comments