Madhya Pradesh

Mauganj News: सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान पैसे की डिमांड, शिकायत मिलने पर पहुंचे विधायक

मऊगंज जिले में प्रसव दौरान पैसा लेने की शिकायत मिलने पर अस्पताल पहुंचे Bjp Vidhayak Pradeep Patel,दी नशीहत

Mauganj News: मऊगंज जिले में प्रसव दौरान पैसा लेने की शिकायत मिलने पर मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (Bjp Vidhayak Pradeep Patel) अस्पताल पहुंच गए. विधायक को अचानक अस्पताल में देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, उन्होंने मरीज से भी बात किये और कर्मचारियों को नसीहत दी.

Mauganj News: मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में हुआ फेरबदल जारी हुई अधिसूचना, जानिए अब किस थाने में आएगा आपका गांव

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां मरीजों के परिजन बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ( Bjp Vidhayak Pradeep Patel) से भेटकर शिकायत किये कि प्रसव दौरान नर्सों द्वारा पैसा लिया जाता है. शिकायत मिलते ही विधायक अपना व्यस्ततम कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़कर अस्पताल पहुंच गए और वहां की व्यवस्था देखी और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की, साथ ही बीएमओ सहित कर्मचारियों की बैठक लेकर मरीज को समय पर अच्छे उपचार मिले इसको लेकर सभी को समझाइस दिये.

निछावर के नाम पर होती है पैसों की डिमांड

सरकारी अस्पतालों में प्रसव दौरान निछावर के नाम पर पैसों की डिमांड होती है. बेटी हो या बेटा पैदा होने के बाद वैसे भी परिजन खुशी से निछावर करते हैं,पर कहीं-कहीं अस्पतालों में निछावर के नाम पर जबरन वसूली की जाती है. मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj Vidhayak Pradeep Patel) भ्रष्टाचार रोकने का भरपूर प्रयाश कर रहे है पर कई विभागो मे कुंडली मारकर वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियो की बजह से भाजपा बिधायक के अरमानों मे पानी फिरता दिखाई दे रहा है.

MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद को CM मोहन यादव ने हटाया

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!