Best selling Midsize SUV 2023: वर्ष 2023 में इस गाड़ी का दबदबा, नही छिन पाई इस कार की जगह.
वर्ष 2023 में इन गाड़ियों का रहा दबदबा आईए जानते हैं - Best selling Midsize SUV 2023
Best selling Midsize SUV 2023: साल 2023 सभी गाड़ियों और कपंनियों के लिए खास रहा. इस साल गाड़ियों की सेल्स में ग्रोथ देखी गई. बर्ष 2023 में हुंडई क्रेटा की बिक्री काफी अच्छी हुई. वर्ष 2023 में हुंडई की 12% की ग्रोथ देखी गई.
वर्ष 2024 का शुरुआती महीना यानी की जनवरी का महीना अब खत्म होने की कगार में है. लेकिन हालहि में आई रिपोर्ट के अनुसार बर्ष 2023 में गाड़ियों की सेल्स के बारे में जानेंगे. इस रिपोर्ट में हुंडई क्रेटा की ग्रोथ में काफी ज्यादा उछाल देखने के लिए मिला है, हुंडई ने 12% की ग्रोथ दिखाई है आईए जानते हैं कि वर्ष 2023 में किन गाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन और किस गाड़ी ने सेल्स के मामले में नम्बर एक का खिताब हासिल किया.
इन कारों का रहा दबदबा | Best selling Midsize SUV 2023
1. Hyundai Creta: जैसा कि आप सभी जानते हैं की हुंडई क्रेटा एक मिड साइज एसयूवी है जो सेल्स के मामले में हमेशा ही नंबर एक पर बनी रहती है. कई लोगों की पहली पसंद है हुंडई की क्रेटा. लेकिन अगर 2023 के पूरे साल की सेल्स की बात करें तो क्रेटा ने नंबर एक का खिताब अपने नाम किया है. हुंडई क्रेटा की बर्ष 2023 मे 157311 यूनिट सेल्स हुई है. जबकि पिछले साल यानी कि वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 140895 था यानी की 2023 में कंपनी ने 12% की सालाना वृद्धि किया.
2. Mahindra Scorpio: साल 2023 की बात करें तो पूरे साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में महिंद्रा स्कॉर्पियो का स्थान दूसरा है इस पूरे साल में स्कॉर्पियो की 121420 यूनिट की सेल्स हुई. इस लिस्ट में स्कार्पियो क्लासिक और स्कार्पियो एन का मिलाकर सेल्स है. जबकिं बर्ष 2022 में महिंद्रा ने स्कार्पियो की मात्र 64179 यूनिट ही बेच पाई थी.
3. Maruti Suzuki Grand Vitara: तीसरे नंबर में आती है मारुति की ग्रैंड विटारा.इस गाड़ी ने भी अच्छी खासी सेल्स की है पिछले वर्ष यह गाड़ी काफी ज्यादा लास्ट में लॉन्च की गई थी जिसकी वजह से इस गाड़ी की सेल्स उतनी नहीं हो पाई. पिछले साल यानी की 2022 के सितंबर में इस गाड़ी को लांच किया गया था तो सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच में इस गाड़ी की 64179 यूनिट सेल्स हुई थी. अगर साल 2023 की बात करें तो इस गाड़ी की 113387 यूनिट सेल्स हुई है. इस सेल्स के साथ इस लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर आती है
4. Kia Seltos: किया की तरफ से आने वाली सेल्ट्स को इस लिस्ट के चौथे नंबर में रखा गया है इस गाड़ी की बिक्री के मामले में 3% की वृद्धि हुई है. अगर सेल्स की बात करें तो इस गाड़ी की 104891 यूनिट की सेल्स हुई है. जबकि पिछले साल इस गाड़ी की सेल्स 101569 यूनिट हुई थी.
One Comment