Honda Activa बनी इस महीने नंबर 1, OLA, TVS और Suzuki को भी छोड़ा पीछे
होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने यानी जनवरी 2024 की सेल्स में नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया है. जनवरी महीने में इस स्कूटर ने कई फैमस स्कूटरों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइये जनवरी 2024 की टॉप 10 बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर के बारे में जानतें हैं.
Top 10 Best Selling Scooter January 2024: भारत एक टू व्हीलर सेगमेंट का काफी बड़ा बाजार है. भारत में ज्यादातर लोग टू व्हीलर से सफर को तय करना पसंद करते हैं. भारत में बहुत सारे लोग ऐसे है जो 4-व्हीलर को अफोर्ड नहीं कर पाते. इसकी वजह यह भी होती है कि उनके गांव में 4-व्हीलर के आने-जाने का रास्ता नहीं होता. इसलिए वे लोग टू व्हीलर ही लेना ज्यादा पसंद करते हैं.
भारत में अगर मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो हीरो नंबर 1 पर है, अगर वही स्कूटर सेगमेंट की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर है. कई वर्षों से होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक रही है. पिछले महीने 2024 जनवरी की बिक्री की बात की जाए तो एक्टिवा की सेल्स में काफी बढ़त देखी गई है.
Honda Activa इन स्कूटरों को पीछे छोड़ बनी नम्बर वन
भारत की सबसे ज्यादा बिकने बाली स्कूटर होंडा एक्टिवा, स्कूटर सेगमेंट में जनवरी 2024 में टीवीएस की जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, ओला S1 सीरीज, टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी बर्गमैन, होंडा एनटार्क सहित कई फ़ेमस स्कूटरों को पीछे छोड़ नंबर 1 टॉप सेल्स के खिताब को हासिल किया है आइये पिछले महीने की टॉप 10 स्कूटर के बारे में जानतें हैं.
Top 10 Best Selling Scooter List
भारत मोटरसाइकिल और स्कूटर का बहुत बड़ा बाजार माना जाता है. भारत में हर महीने लाखों की संख्या में स्कूटर की बिक्री होती है. आइये टॉप Top 10 Best Selling Scooter January 2024 के बारे में जानतें हैं
Honda Activa: जनवरी 2024 की स्कूटर सेल्स की बात करें तो पिछले महीने 31 दिन में होंडा एक्टिवा की कुल 1,73,760 यूनिट की बिक्री हुई है अगर मंथली ग्रोथ की बात करें तो इस महीने एक्टिवा की सेल्स में 20 फ़ीसदी की ग्रोथ देखने के लिए मिली है और अगर सलाना ग्रोथ की बात करें तो 33 फ़ीसदी की ग्रोथ इस स्कूटर की सेल्स में हुई है.
Tvs Jupiter: भारत में टीवीएस की जुपिटर को खूब पसंद किया जाता है. होंडा एक्टिवा के अलावा अगर बात करें तो जुपिटर को होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. जनवरी 2024 में जुपिटर का स्थान नंबर दो पर है. पिछले महीने जुपिटर की 74225 यूनिट की बिक्री हुई है. अगर सालाना ग्रोथ की बात करें तो इस स्कूटर की बिक्री में 36 फ़ीसदी की ग्रोथ देखने के लिए मिली है और अगर मासिक ग्रोथ की बात करें तो जुपिटर की इस महीने 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
भारत के धुरंधर बल्लेबाज Virendra Sehwag Car Callection, Bentley और Bmw भी हैं शामिल
Suzuki Access: जनवरी 2024 में सुजुकी की एक्सेस तीसरे नंबर पर रही. इस स्कूटर की जनवरी महीने में 55,386 यूनिट की बिक्री हुई है. इस स्कूटर की सालाना बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अगर मासिक बढ़ोतरी की बात करें तो 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी इस महीने हुई है.
Ola S1: जनवरी 2024 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है. यह स्कूटर की सेल्स के हिसाब से इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 सिरीज की जनवरी 2024 में 32,252 यूनिट की बिक्री हुई है. अगर सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो ओला S1 की सेल्स में 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
TVS Ntorq: जनवरी 2024 में टीवीएस एंटॉरक की 27227 यूनिट की बिक्री हुई है. इस स्कूटर की सालाना 34% की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है.
Honda Dio: इस स्कूटर की सेल जनवरी 2024 में 25,114 यूनिट हुई है.
Suzuki Burgman: जनवरी 2024 में सुजुकी वर्गमैन की 15,869 यूनिट की सेल्स हुई है.
TVS iqube: टीवीएस की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जनवरी 2024 में 15,652 यूनिट की बिक्री हुई है.
Hero Destini: हीरो की डेस्टिनी की सेल्स जनवरी 2024 में 14,458 यूनिट हुई है.
Bajaj Chetak: बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की जनवरी 2024 में 14,144 यूनिट की बिक्री हुई है.
2 Comments