Maruti EVX: भारत में जल्द आने बाली है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और डिटेल्स
मारूरी सुजुकी भी जल्द इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी कार को लेकर आने बाला है. आइये जानतें हैं की कब होगी यह इलेक्ट्रिक कार लांच और क्या क्या नए फीचर्स मिलने बाले हैं

Maruti EVX: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी भारत में इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी में लगा है. EVX कई बार भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई है. मारुति सुजुकी भारत को अच्छी तरह से समझता है.
भारत के लोगों को कब क्या चाहिए यह मारुति सुजुकी भली भांति जनता है. छोटी कारों की सेगमेंट में मारुति का पूरी तरह से कब्जा है, अब देखना यह है कि इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में मारुति का क्या कुछ करता है.
आइये जानतें है कि इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा.
Maruti Suzuki EVX फीचर्स
इस गाड़ी को कई बार स्पॉट किया गया है जिसके बाद फीचर्स की कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है जिसमे इस गाड़ी में ADAS सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट्स,शार्क फिन एंटीना, डिजिटल कंसोल, बायरलेस चार्जर के साथ साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे.
Pm Narendra Modi Car: इन खूबियों बाली कार में सफर करतें है पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki EVX रेंज
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक सुव में अगर रेंज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी में 60kWh की क्षमता वाला बैट्री पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है.
Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देने के लिए Jeep की जल्द आएगी एक SUV, जानिए डिटेल्स
Maruri Suzuki EVX कीमत
मारुति के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 20 लाख से 25 लाख के आसपास होगी.
Maruti Suzuki की इन तीन गाड़ियों में अब मिलेगा 35 kmpl तक का माइलेज, जानिए पूरी डिटेल्स
Maruti EVX लांच डेट
मारुति ने इस इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश किया था. उम्मीद यह है कि मारुति इस एसयूवी को 2025 के फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है.
2 Comments