Madhya Pradesh

Mauganj News: मऊगंज कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट मृत्युंजय चतुर्वेदी, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी हुआ नियुक्ति पत्र

मऊगंज कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष की नई घोषणा, एड.मृत्युंजय चतुर्वेदी बनाए गए अध्यक्ष

Mauganj News: मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एडवोकेट मृत्युंजय चतुर्वेदी को मऊगंज कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा उनके नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. क्योंकि श्री चतुर्वेदी लाख प्रलोभन के बाद भी भाजपा में शामिल नहीं हुए और कई वर्षों से सक्रिय होकर कांग्रेस की राजनीति में कार्य कर रहे हैं.

मृत्युंजय चतुर्वेदी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही युवाओं ने नए जोश के साथ उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. श्री चतुर्वेदी इसके पूर्व भी बरहटा सोसायटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2005 से लगातार कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उनके ऊपर कभी भी दल बदलू का छाप नहीं लगा है. वे कांग्रेस की राजनीति में प्रवेश लेने के बाद आज भी कांग्रेस के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं.

MP News: मध्य प्रदेश में 4 दिनों की छुट्टी घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

श्री चतुर्वेदी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी वा पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के समय से ही कांग्रेस की राजनीति मे कदम रखा था पर उन्होंने स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी राज के दल बदलू के बाद भी अपनी राजनीति से समझौता नहीं किया. उन्होंने बीते 2023 के विधानसभा चुनाव में सुखेंद्र सिंह बन्ना के लिए कार्य किया और यहां तक मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की बरहटा जैसी संवेदनशील पोलिंग से कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त दिलाई थी.

Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे सभा

ईमानदारी का मिला फल

मऊगंज कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय तिवारी ने अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हो गए इसके बाद नए ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की गई है. यह घोषणा मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की सहमत पर नवगठित मऊगंज जिले के नए अध्यक्ष पद्मेश गौतम कि अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा की गई है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद लोगों का कहना है कि मृत्युंजय चतुर्वेदी को ईमानदारी का फल मिला है.

Mauganj News: मऊगंज कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट मृत्युंजय चतुर्वेदी, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी हुआ नियुक्ति पत्र

Mauganj News: ग्लोबल एकेडमी स्कूल मऊगंज में फीस न जमा करने पर छात्रा को परीक्षा से किया वंचित, मामला पहुंचा बीआरसी कार्यालय

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!