Mauganj News: मऊगंज जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, दीवार खोदकर निकाली 360 लीटर अवैध शराब
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया गांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, दीवाल खोदकर 360 लीटर अबैध शराब जप्त,
Mauganj News: मऊगंज जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दीवार खोदकर 360 लीटर अवैध शराब जप्त की है. बता दे की शराब दुकानों द्वारा 31 मार्च तक एक के साथ एक फ्री ऑफर चलाया गया था जिसके तहत एक बोतल शराब खरीदने पर एक मुफ्त दी जा रही थी इस ऑफर की लालच में लोगों ने अवैध तरीके से शराब का स्टॉक कर लिया.
ALSO READ: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जिसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया गांव में दविश देते हुए दीवार खोदकर 360 लीटर अवैध शराब जप्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये आकी गई.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सहित आबकारी विभाग ने अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है. रीवा आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी ए.एस.ठाकुर के नेतृत्व में आकारी विभाग की टीम ने चरैया गांव निवासी अंकित प्रजापति के घर में छापा मार कर्यवाही किया. आरोपी दीवाल के अंदर भारी मात्रा में देसी अंग्रेजी अबैध शराब का स्टाक किया था. जैसे ही आबकारी विभाग ने दीवाल को तोड़ा तो उसके अंदर भारी मात्रा में अब शराब आबकारी विभाग के हाथ लग गई. आबकारी विभाग ने आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित
आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्यवाही में एडीईओ ए.एस. ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वीणा पयासी, अदिति अग्रवाल, नेहा प्रजापति एवं आरक्षक उमाकान्त तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, अतुल बागरी, अखिलेश शुक्ला, सोहनलाल कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ALSO READ: मऊगंज पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, सिंघम के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार, बड़ा कारोबार उजागर