Mauganj News: मऊगंज नगर परिषद के कायाकल्प योजना में दरार, रात में बनाई गई सड़क सुबह हो गई खराब
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का धौस देकर ठेकेदार कर रहा मनमानी, रात बनाई सड़क सुबह आई दरार - Mauganj News
Mauganj News: नवगठित मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा समय समय पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर बैठकें बुलाई जाती है लेकिन उनके बैठकों में दिए गए निर्देश के बावजूद भी उसका कितना पालन हो रहा है मऊगंज नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के तहत बनाए जा रही सड़क की गुणवत्ता ने पोल खोल दी है.
मऊगंज नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई यह सड़क एक रात में ही खराब हो गई. जब मोहल्ले वालों ने इस पर सवाल उठाए तो ठेकेदार ने साफ सीधे शब्दों पर बोल दिया कि “मैं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का करीबी हूं जहां शिकायत करना हो कर दो मेरा पेमेंट कोई नहीं रोक सकता”. ठेकेदार की है धौंस सुनकर मोहल्ले वाले अब शिकायत करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं.
बताया जाता है कि मऊगंज नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के तहत करोड़ों की लागत से मऊगंज वार्ड क्रमांक 8 गल्ला मंडी और सुन्दरपुरवा में दो सड़को का निर्माण हो रहा है. जिसका टेंडर रीवा निवासी ठेकेदार पीयूष तिवारी को मिला है. वह अपने आप को रीवा विधायक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को करीबी बताकर ऐसी घटिया सड़क निर्माण कर रहा है जो बनने के बाद एक रात में ही खराब हो जाती है.
यह तो नहीं पता कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला उक्त ठेकेदार को पहचानते हैं या नहीं लेकिन मऊगंज नगर परिषद में ठेकेदार की धौंस बखूबी चल रही है यही वजह है कि अब तक इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखना कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई इस सड़क में जगह-जगह दरारें आ गई हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि जब यह सड़क एक रात भी नहीं टिक पाई तो आने वाले समय में मोहल्ले वालों का कितने दिन साथ देगी.
भोपाल तक मऊगंज नगर परिषद के भ्रष्टाचार की गूंज
मऊगंज नगर परिषद के भ्रष्टाचार की गूंज वैसे भी भोपाल तक सुनाई देती है. जिसका मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है मऊगंज नगर परिषद का हैंड पंप घोटाला, ट्रैक्टर खरीदी घोटाला, जलपान घोटाला के साथ-साथ कई तरह के घोटाले हो चुके हैं. जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन एक नया घोटाला सामने आ गया.
2 Comments