MP News: नाबालिक बेटे से वोट डलवाने वाले बीजेपी नेता विनय मेहर पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित
भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही नाबालिक बेटे से वोट डलवाने वाले बीजेपी नेता विनय मेहर (Vinay Mehar Bhopal) पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव दौरान वोटिंग में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विनय मेंहर (Vinay Mehar Bhopal) के द्वारा बेटे से वोट डलवाने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में अब भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने बड़ी कार्यवाही की है.
कांग्रेस नेताओं ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिक बेटे से वोट डलवाया और वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट किया, क्या कोई कार्यवाही होगी” जिस पर भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लिखा की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में जांच के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यवाही करते हुए भाजपा नेता विनय मेंहर के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है. इसके अलावा संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया है.
बता दे की विनय मेहर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य हैं जिन्होंने नाबालिक बेटे से वोट डलवाते समय का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था. कलेक्टर की जांच के बाद दोषी पाए गए विनय मेहर सहित पोलिंग पार्टी पर यह बड़ी कार्यवाही की गई है.
View this post on Instagram
ALSO READ: Bhupendra Jogi पर हुआ जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाशों ने किया बुरी तरह से घायल लगे 40 टांके
2 Comments