MP Employee News: सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों को डीईओ ने किया निलंबित, अनुशासनहीनता करार देते हुए कर दी छुट्टी
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों पर अनुशासनहीनता करार देते हुए निलंबित कर दिया गया है. - MP Employee News
MP Employee News: राजधानी भोपाल की शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल (Gov Mahatma Gandhi CM Rise School) के 7 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है, यह कार्यवाही शिक्षकों के अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है दरअसल विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया था, लेकिन शिक्षकों के बीच चल रही आपसी खींचतान के चलते वह विद्यालय छोड़कर नहीं जा रहे थे.
स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों के बीच काफी दिनों से बात विवाद चल रहा था जिसको लेकर शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग को आवेदन देकर अपनी समस्या बताई और जब मामले की सुनवाई नहीं हुई तो शिक्षक मुख्यमंत्री तक पहुंच गए लेकिन मुख्यमंत्री तक जाना शिक्षकों को महंगा पड़ गया. उनकी इस अनुशासनहीनता पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी मांगों को पूरा करने की जगह उन्हें निलंबित कर दिया है यह कार्यवाही विद्यालय के कुल 7 शिक्षकों पर की गई है.
आदेश में लिखा नियमों का उल्लंघन
शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों को निलंबित करते हुए जो आदेश जारी किया गया उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के पास जाकर नियमों का उल्लंघन किया है. इसके अलावा कहा गया कि शिक्षकों द्वारा पदस्थापना एवं अन्य मामलों को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन जब यहां सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मामले में लोक शिक्षण संचालनालय को भी आवेदन दिया और यहां पर भी सुनवाई न होने पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपनी समस्या बताई.
शिक्षकों के इस कारनामे को डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने अनुशासनहीनता का करार दे दिया और विद्यालय में पदस्थ शिक्षक नीलम सिंह, परिणीता मालवीय, रानी दुबे, रजनी सैनी, केजी मिश्रा सहित कुल 7 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, निलंबन की अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा और इनका मुख्यालय शासकीय स्कूल नजीराबाद बैरसिया निर्धारित किया गया है.
3 Comments