Business News

2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स

दोपहिया निर्माता कंपनी जावा ने अपनी 2024 jawa 42 को लांच कर दिया है. इस नई बाइक में क्या कुछ नया मिलता है आइये जानतें हैं

2024 Jawa 42: दोपहिया निर्माता कंपनी जावा ने अपनी 2024 Jawa 42 के नए मॉडल को आज भारत मे लांच कर दिया है. तगड़ा रोड प्रेजेंट और क्लासिक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस बाली इस बाइक को भारत मे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स

जावा लवर्स के लिए कंपनी ने jawa 42 के 2024 बाले बर्जन को लांच कर दिया है. आज हम इस बाइक के कीमत के बारे में जानेंगे. पुराने मॉडल की तुलना में क्या क्या बदलाब किये गए है यह भी जानेंगे. साथ ही इस मॉडल में इंजन के पावर में बदलाब किया गया है या नही, इन सारी बातों को जानने की कोशिश करतें हैं.

ALSO READ: Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच

इन रंगों के साथ आयेगी 2024 jawa 42

जावा हमेशा अपनी मोटरसाइकिल के रंगो में काफी घ्यान देता है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. 2024 Jawa 42 को 14 रंगों के साथ लांच किया गया हैं. अगर रंगों की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में,2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स

Voyagar Red, Odyssey black, Vega White, Asteroid Grey, Celestial copper, Nebula Blue,White Matte, Orion Red जैसे रंग शामिल है.

2024 Jawa 42 फीचर्स

जावा की लांच हुई इस नई मोटरसाइकिल में कंपनी की तरफ से ही 17 और 18 इंच का अलॉय और स्पोक व्हील का ऑप्शन दिया जाता है. आगे और पीछे के पहिये में डिस्क ब्रेक, अब पहले से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, स्लिपर क्लच, ड्यूल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ मे USB चार्जर जैसे फीचर्स मिल जातें हैं.

ALSO READ: Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

इंजन और कीमत ( 2024 Jawa 42 Engine And Price)

जावा की इस मोटरसाइकिल में 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 27.32bhp की पावर और 26.84Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बार 2024 Jawa 42 के थोड़ा ट्यून भी किया गया है जिससे आपको सिटी में भी बार बार गियर चेंज करने की जरूरत नही पड़ेगी.

इस बाइक में ड्यूल एग्जॉस्ट मिलता है जो इस बाइक को थोड़ा लाउड बनाता है और इसकी आवाज लोगों को काफी पसंद भी आने बाली है.

ALSO READ: Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल

2024 Jawa 42 Price की बात करें तो 2024 Jawa 42 की शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!