Royal Enfield Classic 350 Review: कैसी है लोगों की पसंदीदा बाइक बुलट, खरीदना फायदे का सौदा है या नुकसान, जानें डिटेल
आज भारत मे बुलट को कौन नही जानता. हर युवा की पहली पसंद है रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350. जिसे लोग बुलट बोला करतें हैं. अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे तो हम इसके बारे में कुछ खास जानकारी देंगें.जो आपको इस बाइक को खरीदने में मदद करेगा.
Royal Enfield Classic 350 Review: भारत मे हर महीने लाखों मोटरसाइकिल की बिक्री आसानी से हो जाती है. कई शहरों में खतरनाक ट्रैफिक की वजह से लोग बाइक का इस्तेमाल ज्यादा करतें है. उनमें से कुछ माइलेज बाली बाइक या कुछ बाइक ऐसी हैं जो स्टेटस सिंबल मानी जाती हैं.
कुछ बाइक को फास्टेस्ट पॉवरफुल मोटरसाइकिल के रूप में जानी जाती है. आज हम स्टेटस सिंबल मानी जाने बाली बाइक रॉयल एनफील्ड के राइड रिव्यु के बारे में जानेगें. और यह भी जानेगें की Royal Enfield Classic 350 को खरीदना फायदे का सौदा है या फिर नुकसान है. आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Kawasaki Ninja ZX-10R: 19 लाख की इस बाइक के दीवाने हैं हर राइडर, जानें डिटेल
Royal Enfield Classic 350 की खास बातें
रॉयल एनफील्ड की सबसे खास बात तो यह है कि इस मोटरसाइकिल को स्टेटस सिंबल माना जाता है. अगर दूसरी खास बात की बात करें तो इस मोटरसाइकिल से दूर तक का सफर बिना थके किया जा सकता है. ब्रेकिंग में मामले में यह बाइक काफी शानदार है और 120 कि स्पीड में भी आप इस बाइक को आसानी से कंट्रोल कर सकतें है.
ALSO READ: New 2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस ने पेश किया अपना सबसे पॉपुलर स्कूटर, जानें कीमत और फ़ीचर्स
इंजन और पॉवर
Royal Enfield Classic 350 में 349 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. Classic 350 में 20.21PS की पॉवर और 27Nm का टॉर्क मिलता है.
फ्यूल टैंक और माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
और 32kmpl का क्लेम माइलेज मिलता है. अगर रियल माइलेज की बात करें तो इस बाइक के माइलेज को लेकर अलग-अलग रिव्यु मिलतें हैं. कोई इस बाइक का 25 का माइलेज बताता हैं तो कोई 30 का माइलेज.
Royal Enfield Classic 350 कीमत
इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB 350 में कौन सी है पैसा बसूल आइये जानतें हैं
2 Comments