MP News: मध्य प्रदेश के इन पांच जिलों को जोड़कर बनाया जाएगा महानगर, शुरू हुई तैयारी
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर सहित आसपास के चार जिलों को जोड़कर महानगर में तब्दील करने की तैयारी

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के बड़े शहरों को महानगर में तब्दील करने का ऐलान किया जा चुका है, सीएम मोहन यादव की योजना के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर जिन्हें महानगर बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है.
इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इंदौर के आसपास के चार जिलों को जोड़कर महानगर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है इसी तरह से भोपाल को भी महानगर में तब्दील किया जाएगा, जिससे इन दोनों महानगरों में औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति मिल सकेगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में सामने आया मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो, हवा में उड़ी स्कूटी
IMDA बनाने की तैयारी
इंदौर सहित आसपास के जिलों के विकास को सुनिश्चित करने हेतु इंदौर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी जिसे IMDA कहा जाता है इसे बनाने की तैयारी की जा रही है, इसे लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया है कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया घोषित किया जाता है.
तैयार किया जा रहा ड्राफ्ट
मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने के लिए सरकार के द्वारा सभी 4 जिलों की तहसील निकायों का डाटा भी निकाला जा रहा है, जिसमें से इंडस्ट्री के एनालिसिस रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा फिर भौगोलिक स्थिति का भी आकलन होगा.
One Comment