Mauganj News: मऊगंज जिले में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगा रोक, तीन दिवसीय पुस्तक मेले का होने जा रहा आयोजन
मध्य प्रदेश की मऊगंज जिले में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां पर नवीन शिक्षण सत्र के प्रारंभ से क्रय किए जाने वाली पुस्तक यूनिफॉर्म कॉपी स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा
Mauganj News: मध्य प्रदेश सरकार ने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है अब निजी स्कूल संचालक बच्चों अथवा अभिभावकों को मनचाही दुकान से पुस्तक एवं शैक्षणिक सामग्रियां खरीदने का दबाव नहीं बना सकते ऐसा करने वाले निजी स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Shrivtastav) ने भी जिले में तीन दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज कलेक्टर के निर्देश पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक को किया निलंबित
नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए उचित मूल्य पर शैक्षणिक सामग्रियां जैसे पुस्तक कॉपी यूनिफॉर्म स्टेशनरी आदि उपलब्ध किए जाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का किया जाएगा. यह पुस्तक मेला मऊगंज जनपद पंचायत के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमें 16,17 और 18 मई 2024 को 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक छात्र व अभिभावक उचित दरों पर शिक्षण सामग्रियां खरीद सकते हैं.
मऊगंज जिले में आयोजित इस पुस्तक मेले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्राओं को किताब पुस्तक एवं अन्य सामग्रियों के विक्रय के लिए उपलब्ध पुस्तक विक्रेता एवं यूनिफार्म के विक्रेताओं की दुकान निर्धारित समय एवं स्थान पर लगाई जाएगी. विद्यार्थी उक्त मेले में उचित मूल्य में स्थानीय पुस्तक एवं स्टेशनरी शैक्षणिक सामग्रियां तथा यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं.
One Comment