Airtel का 84 दिन वाला प्लान है सबसे तगडा, मिल रहा अनलिमिटेड 5G, हर कंपनीं की टेंशन बढ़ी
अगर Recharge Plan की बात करें तो का Airtel का 84 दिन वाला प्लान है सबसे तगडा. क्योंकि इसमें अनलिमिटेड 5G मिल रहा है. मतलब की डेटा की नो टेंशन. आइये डिटेल से Airtel 84 Day Plan के बारे मे जानतें हैं.

Airtel 84 Day Plan: पहले भारत में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां काम करती थी. और तब भारतीय बाजार में इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच कंपटीशन देखने को मिलता था. लेकिन धीरे-धीरे कई सारी कंपनियां बंद हो गई और मार्केट से कंपटीशन खत्म हो गया.
आज आप देखिए रिचार्ज प्लान कितने ज्यादा महंगे हो गए हैं. हर कंपनियां अपनी दामों को बढ़ा चुकी है. अभी हालहि में TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि, एक ऐसा प्लान लेकर आए जिसमें लोगों को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा वाले प्लान का विकल्प मिल सके.
अर्थात जिन लोगों को डेटा की जरूरत नहीं है. वे इन प्लान से रिचार्ज कर सके. TRAI के निर्देश के बाद धीरे-धीरे कंपनियों ने इस पर अमल किया है. और अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया. लेकिन आज हम एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान की बात करेंगे. और जानेंगे की इसमे क्या कुछ मिल रहा है.
Airtel 84 Day Plan मे क्या मिल रहा खास
आज हर कोई लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहा है. ऐसे में एयरटेल का 979 रुपये वाला प्लान एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. क्योंकि इस प्लान में 84 दिनों वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. Airtel के इस प्लान में रोजाना मिलने वाले डेटा की बात करें तो,
ALSO READ: सस्ता Airtel Recharge Plan बना BSNL के लिए मुसीबत, लांच हुआ 28 दिन बाला तगडा प्लान
आपको रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा है और जहां भी 5G सर्विस उपलब्ध होगी , वहाँ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में Xstream Play का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
ALSO READ: Bsnl ने पेश किया 3 महीने की वैलिडिटी वाला Affordable प्लान, जानिए कितनी देनी पड़ेगी कीमत