Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: अजब मऊगंज में गजब के थानेदार, ट्रक लेकर भाग रहे आरोपी का 12 दिनों से ट्रेन में बैठकर पीछा कर रहे थाना प्रभारी

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना प्रभारी ट्रक लेकर सड़क मार्ग से भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए अपना पुलिस थाना छोड़कर ट्रेन से उसका पीछा कर रहे हैं

Mauganj News: अजब मऊगंज जिले में गजब के थानेदार भी मौजूद हैं, जहां एक तरफ अन्य जिलों की पुलिस सड़क मार्ग से भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए सड़क मार्ग का हीं सहारा लेती है, लेकिन मऊगंज जिले में नजारा कुछ उल्टा देखने को मिला है,

जहां ट्रक लेकर भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी महोदय ट्रेन से उसके पीछे लगे हुए हैं, जहां आरोपी ट्रक चालक सड़क से भाग रहा है वहीं थाना प्रभारी कई सौ-किलोमीटर दूर उसके पीछे ट्रेन से पीछा कर रहे हैं.

आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए मऊगंज जिले के थाना प्रभारी 12 दिन से अपना पुलिस थाना छोड़कर उसका ट्रेन से पीछा कर रहे हैं, आरोपी ट्रक ड्राइवर तो ट्रक लेकर अपने घर आकर फरार हो गया पर थाना प्रभारी को अभी यहां पहुंचने में 1 दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है.

ALSO READ: Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा ने छोडा प्रयागराज, जानिए क्या है वजह

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है, मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को एक माह पूर्व देवरा गांव निवासी ट्रक चालक गयासुद्दीन ने धमकी दिया था, आरोपी पेशे से ट्रक चालक है और विधायक को फोन पर धमकी देते हुए ट्रक लेकर निकल गया, जिस पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी थी.

ALSO READ: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में चली कैंची, काटे गए इतने महिलाओं के नाम

ट्रक के पीछे ट्रेन से थाना प्रभारी

गयासुद्दीन को पकड़ने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों ने शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल को निर्देश दिया, जिसके बाद शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल, सहायक उप निरीक्षक अजय पांडेय के साथ ट्रक चालक गयासुद्दीन अंसारी को पकड़ने के लिए ट्रेन से रवाना हुए.

थाना प्रभारी महोदय सड़क पर दौड़ रहे ट्रक चालक का पीछा करने के लिए ट्रेन से लगभग 1400 किलोमीटर से अधिक का सफर कर डाला, ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए 12 दिनों से थाना प्रभारी अपना पुलिस थाना छोड़कर उसके पीछे ट्रेन से दौड़ रहे हैं. लेकिन जैसे ही थाना प्रभारी महोदय आंध्र प्रदेश के अनंतपुर पहुंचे तब साइबर टीम से उन्हें मालूम हुआ कि आरोपी ट्रक लेकर वहां से रवाना हो चुका है.

ALSO READ: MP Weather News: इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा, इस हफ्ते शीत लहर से मिलेगी निजात, जानिए आज का मौसम

ट्रक लेकर गांव पहुंचा आरोपी लेकिन रास्ते में थाना प्रभारी

शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल अपने सहयोगी के साथ 12 दिनों से आरोपी ट्रक चालक का पीछा कर रहे हैं सड़क मार्ग से आरोपी ट्रक लेकर दौड़ रहा है तो उसके पीछे कई सौ-किलोमीटर दूर थाना प्रभारी ट्रेन से उसके पीछे लगे हुए हैं, जैसे ही थाना प्रभारी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर पहुंचे तो मालूम हुआ कि आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर रवाना हो चुका है.

जानकारी लगने के बाद फिर से थाना प्रभारी ट्रेन में बैठे और इस तरह से पीछा करते-करते लगभग 12 दिनों का समय बीत गया, आरोपी ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर गांव पहुंच चुका है लेकिन अब तक थाना प्रभारी महोदय ट्रेन में ही सफर कर रहे हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!