APSU REWA: रीवा अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में संचालित BALLB और LLM की मान्यता रद्द, छात्रों ने खोला मोर्चा
अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (APSU REWA) में संचालित BALLB और LLM की मान्यता बार काउंसिलऑफ़ इंडिया (Bar Council of India) द्वारा रद्द होने से यूनिवर्सिटी के 600 से अधिक छात्रों के भविष्य पर आया संकट, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने खोला मोर्चा
APSU REWA: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में संचालित BALLB और LLM की मान्यता बार काउंसिलऑफ़ इंडिया (Bar Council of India) द्वारा रद्द होने से छात्रों के भविष्य पर संकट मडराने लगा है, इसके बाद छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मांग की है कि जल्द से जल्द जो भी कमियां हैं उन्हें पूर्ण कर यूनिवर्सिटी में BALLB और LLM की मान्यता बहाल की जाए. अपनी इस मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित लॉ के छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.
ALSO READ: MP News: एमपी में माननीय अब करेंगे इनोवा क्रिस्टा की सवारी, वित्त विभाग से 4.75 करोड रुपए मंजूर
इस वजह से BCI ने रद्द की मान्यता
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की लापरवाही से BALLB और LLM की मान्यता बार काउंसिलऑफ़ इंडिया (Bar Council of India) ने रद्द कर दी है, इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी इकाई मंत्री अमन सिंह बघेल ने बताया कि लॉ एक प्रोफेशनल कोर्स है इसमें विधि विभाग में नियमित विभाग प्रमुख और स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति न होना, विधि विभाग का संचालन विधि शिक्षा नियम 2008 के अनुरूप न होना, विधि विभाग में छात्रों को कोर्स के हिसाब से सुविधा न प्रदान कर पाना, APSU Rewa द्वारा 2006 के बाद BCI का विधि विभाग में निरीक्षण न कराया जाना एवं समय से BCI की शुल्क न जमा करने की स्थिति में बार काउंसिलऑफ़ इंडिया (Bar Council of India) ने आगामी सत्र 2024-25 की मान्यता रद्द कर दी है जिसमें संपूर्ण लापरवाही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बरती गई है.
जिसके कारण विश्वविद्यालय में अध्यनरत 600 से अधिक छात्रों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा है और नवीन सत्र 2024-25 के छात्रों का पंजीयन भी रुक गया है, इन्ही मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लॉ के छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कमियां पूर्ण कर जल्द से जल्द मान्यता बहाल कराने की मांग की है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इन विद्यालयों की खत्म हो जाएगी मान्यता, मंडल ने तैयार किया नया नियम
One Comment