Best car under Ten lakhs: 10 लाख की कीमत में लांच हुई यह शानदार कार, जानें डिटेल
सिट्रोएन ने घरेलू बाजार के लिए काफी कम बजट में एक बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस बाली कार के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जिसमे अच्छी खासी पॉवर देखने को मिलती है. आइये डिटेल से Citroen C3 (Best car under 10 lakhs) के बारे में जान लेतें हैं.
Best Car Under 10 lakhs: सिट्रोएन ने घरेलू बाजार के लिए अपडेटेड Citroen C3 के ऑटोमेटिक वेरिएंट को 9.99 लाख रुपए में लॉन्च कर दिया है, जिसका टॉप वैरिएंट मात्र 10.27 लाख रुपये में मिल जाता है. New Citroen C3 को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें कई सारे कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.
घरेलू बाजार के लिए सिट्रोएन ने एक बजट फ्रेंडली गाड़ी को लांच किया है जो हर मामले में दूसरी गाड़ियों से ज्यादा अच्छा रोड प्रेजेंट और ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है. इस गाड़ी के सेगमेंट में आने बाली गाड़ियां टाटा पंच (Tata Punch), हुंडई एस्टर (Hyundai Exter) और रेनॉल्ट काईगर (Renalut Kiger) हैं, जिनसे अब यह गाड़ी कड़ा मुकाबला कर सकती है.
Citroen C3 Automatic Launched
घरेलू बाजार में कुछ सालों पहले ही एंट्री करने बाली कंपनीं सिट्रोएन (Citroen) की सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों में से एक सिट्रोएन सी 3 ( Citroen C3) को कंपनीं ने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लांच किया है.
भारत मे आज कई शहरों के बढतें ट्रैफिक जाम की वजह से लोग ऑटोमेटिक वैरिएंट बाली कार लेना ज्यादा उचित समझते हैं. लेकिन सिट्रोएन की C3 में पहले ऑटोमेटिक का विकल्प नही था. और अब Citroen C3 के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लांच होने के बाद सेल में काफी असर देखने को मिल सकता है.
ALSO READ: Hyundai Alcazar VS Tata Safari: किसमे मिलता है ज्यादा माइलेज पावर और फ़ीचर्स, जानें डिटेल
Citroen C3 फीचर्स
सिट्रोएन की माइक्रो एसयूवी, हलाकि कंपनीं इस गाड़ी को हैचबैक बोलती है लेकिन C3 की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई टाटा पंच से मिलती जुलती है. अगर Citroen C3 Automatic के फीचर्स की बात करें तो, इस गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर,
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग दिए गए है. लेकिन अब आने बाले टर्बो ऑटोमेटिक वैरिएंट में MyCitroen Connect स्मार्टफोन ऐप में कई कनेक्टेड कार के फीचर्स दिये गए हैं.
ALSO READ: Nissan Magnite Facelift: निसान के मैग्नाइट का टीजर हुआ जारी, जानिए कैसी है डिजाइन और कब होगी लांच
Citroen C3 Automatic Price ( सिट्रोएन सी3 ऑटोमेटिक कीमत)
सिट्रोएन सी 3 के Turbo Shine AT वैरिएंट की कीमत – 9.99 लाख रुपये, Turbo Shine AT Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 10.12 लाख रुपये, Turbo Shine AT Dual Tone वैरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये और सबसे टॉप वैरिएंट Turbo Shine AT Dual Tone Vibe Pack की कीमत 10.27 लाख रुपये है.
One Comment