Madhya Pradeshmauganj

Diwali 2024: मऊगंज जिले के देवतालाब शिव मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, दिवाली पर 6000 दीपों से जगमग हुई भोलेनाथ की नगरी

Deotalab Shiv Mandir Photos: दीपावली के शुभ अवसर पर देवतालाब शिव मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिला है पूरे मंदिर प्रांगण को 6000 दीपों से सजाया गया, सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगी रही पुलिस

Diwali 2024: मऊगंज जिले में स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी देवतालाब में दीपावली के पावन अवसर पर अद्भुत नजारा देखने को मिला, इस बार दीपावली के अवसर पर पूरे शिव मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया था मंदिर सहित शिवकुण्ड में 6000 दीप जलाए गए.

दरअसल आज 31 अक्टूबर को देश और दुनिया भर में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है, इस अवसर पर पहली बार देवतालाब शिव मंदिर में भी अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां शिव भक्तों और प्रशासन की मदद से 6000 दीपक जलाए गए, जिससे मंदिर का कोना-कोना दिवाली के दिए से जगमग हो गया.

deotalab shiv mandir photos

deotalab shiv mandir photos

ALSO READ: MP Employee news: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को किस्त में होगा महंगाई भत्ते का भुगतान, IAS, IPS, IFS अधिकारियों को होगा एकमुश्त भुगतान

विज्ञापन:

 

आज 31 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे से दीपावली त्यौहार का शुभ मुहूर्त था इस दौरान, शिव मंदिर पार्वती मंदिर हनुमान मंदिर सहित शिवकुण्ड घाट को 6 हजार दीपों से रोशन किया गया. देवतालाव शिव नगरी मे दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

मुहूर्त के समय उत्साह के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया, वहीं प्रशासन द्वारा शिव मंदिर सहित पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर मे विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिव मंदिर परिसर सहित शिवकुंड के समीप पुलिस तैनात की गई है.

ALSO READ: दिल से दिल जोड़ने के काम आया गूगल ट्रांसलेटर, सात समंदर पार कर पवन के पास पहुंची रोजी

deotalab shiv mandir photos

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!