Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही दिखाने वाले बीएलओ सहित चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लापरवाही बरतने वाले 4 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही की है. बता दे की लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है और 26 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में अपने दायित्व का निर्वहन न करने एवं लापरवाही दिखाने वाले कर्मचारियों पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पल में बड़ी कार्यवाही की है. 

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले की गुढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र 235 बरसैता प्राथमिक विद्यालय में आलोक शुक्ला को 28 अक्टूबर 2023 को बीएलओ के पद पर पदस्थित किया गया था लेकिन आलोक शुक्ला के द्वारा अपने कार्य में लगातार लापरवाही दिखाई जा रही थी शिकायत मिलने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब

आलोक शुक्ला द्वारा बीएलओ के दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही बरती गई, उनके द्वारा दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची प्रस्तुत नहीं की गई, मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में भी श्री शुक्ला द्वारा लापरवाही बरती गई.

इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने आलोक शुक्ला को प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरसैता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं. यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत की गई है. निलंबन की अवधि में आलोक शुक्ला का मुख्यालय रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

ALSO READ: सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी

इसके साथ ही कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले लापरवाह शिक्षक आर्यनंदन पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोराव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत की गई है. बता दें कि निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर निर्वाचन कार्यालय के आदेश का पालन न करने तथा संकुल प्राचार्य द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस का उत्तर न देने के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है

इसके साथ ही रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रेमशंकर तिवारी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बारीकला संकुल केंद्र रायपुर सोनौरी जिला रीवा को निलंबित कर दिया गया है. प्रेमशंकर लगातार अपने कर्तव्यों पर अनुपस्थित रहते थे एवं लोकसभा निर्वाचन जैसे एट संवेदनशील शासकीय कार्य एवं दायित्व के निर्वहन में भी उनके द्वारा अनुशासनहीनता दिखाई गई जिसके कारण कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया.

इसके अलावा कलेक्टर ने राजेश कुमार अहिरवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज ढेर जिला मऊगंज को निलंबित कर दिया गया है राजेश कुमार लगातार अपने कार्य के प्रति लापरवाही दिखा रहे थे जिसके कारण कलेक्टर ने इन्हें भी निलंबित किया है.

ALSO READ: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!