Rewa News: रीवा बाईपास और सीधी सिंगरौली फोर लाइन सड़क को लेकर आई बड़ी अपडेट, राजेंद्र शुक्ल ने बुलाई बैठक
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने संभाग की महत्वपूर्ण सड़कों के संबंध में बुलाई बैठक, रीवा बाईपास सहित सीधी सिंगरौली फोर लाइन सड़क के संबंध में हुई विशेष चर्चा

Rewa News: मध्य प्रदेश में सरकार लगातार सड़कों का जाल बिछाने की ओर अग्रसर है, इसी क्रम में रीवा संभाग में भी कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य की नीव रखी जा चुकी है जिसके संबंध में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने मंत्रालय में रीवा संभाग में संचालित होने वाली एमपी आरडीसी की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के संबंध में बैठक लेते हुए कहा है कि सभी परियोजनाओं का समय पर और गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए ताकि इससे आमजन को लाभ मिल सके.]
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में भीग गई 4 लाख 50 हजार क्विंटल धान, गहरी नींद में सोते रहे जिम्मेदार
इस बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने बहु प्रतीक्षित सीधी से सिंगरौली फोर लाइन सड़क (Sidhi Singrauli Four Line Road) मार्ग जिसकी लंबाई 105.59 किलोमीटर और रीवा शहर के बाईपास (Rewa Bypass) जिसकी लंबाई 19.20 किलोमीटर के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
राजेंद्र शुक्ल ने कहा है की सीधी सिंगरौली मार्ग (Sidhi Singrauli Four Line Road) का जो भी शेष निर्माण कार्य बचा है वह 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा, उन्होंने रीवा बाईपास के संबंध में बताया कि आगामी दो वर्षों में यह भी जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा, श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा बाईपास के लिए ROW उपलब्ध है और चिनाह्न्कन का कार्य भी पूरे जोर-शोर से चल रहा है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला
राजेंद्र शुक्ल ने इस बैठक के दौरान शहडोल जिले में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को ध्यान में रखते हुए कहा कि संबंधित सड़क के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए उन्होंने रीवा शहडोल मार्ग की प्रगति की समीक्षा करते हुए वन विभाग द्वारा पूर्व में स्वीकृत मार्ग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
2 Comments