Business Newsसरकारी योजना

Bsnl Jio Airtel और Vi का सिर्फ सिम Active रखने बाला आ गया नया प्लान, जानें डिटेल

अगर आप Bsnl Jio Airtel और Vi में से किसी के ग्राहक है और आप सिर्फ सिम एक्टिव रखना चाहतें हैं तो आप के लिए कुछ सस्ते प्लान नीचे बताए गए हैं जिसके बारे में हम जानेंगें.

WhatsApp Group Join Now

Cheapest recharge Plan: Bsnl Jio Airtel और Vi के अगर आप ग्राहक है और आप महंगे रिचार्ज से परेशान हैं और आप को इन प्लान की जरूरत नही है तो शायद आप एक ऐसा प्लान चाहतें हैं जिससे आपको सिम एक्टिव रहे और आप इनकमिंग और,

आउटगोइंग के सेवा ले सकें तो आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आये हैं जिससे आपकी सिम तो एक्टिव रहेगी और मंहगे रिचार्ज प्लान से छुटकारा मिल सकेगा. आइये डिटेल से Bsnl Jio Airtel और Vi के सिम एक्टिव रखने बाले प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

Bsnl Jio Airtel और Vi के सिम एक्टिव रखने बाले प्लान

Cheapest recharge Plan की बात करें तो अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आपके लिए सबसे सस्ता 59 रुपये बाला प्लान है. अगर आप वैलिडिटी भी ज्यादा चाहतें हैं जिसमे Sms अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा चाहिए तो Jio Users के लिये,

ALSO READ: BSNL Recharge Plan: मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी और कीमत भी रहेगी कम, जानें बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

189 रूपये बाला प्लान एक बेहतर विकल्प है. अब Airtel Users के लिए भी प्लान जान लेतें हैं तो अगर आप एयरटेल में 199 रुपये बाला प्लान लेतें हैं तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी कुल 2GB डेटा 100 Sms और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

ALSO READ: BSNL 2GB Per Day Plan के पीछे पड़े लोग, कंपनीं का है यह Best Recharge प्लान

VI Users के लिए 99 रुपये में 15 दिन की वैलिडिटी बाला प्लान आता है जिसमे 99 रुपये टॉकटाइम, 200 MB डेटा मिलता है. इसके खबर में बताए गए सभी प्लान को एक बार चेक जरूर कर लें क्योंकि हो सकता है कि आपके नंबर में यह सेवा न मिले.

ALSO READ: BSNL के नेटवर्क की समस्या जल्द होने वाली है समाप्त, देश भर में लगाए गए 62 हजार 4G टावर – Bharat Sanchar Nigam Limited

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!