Maihar Bus Accident: मैहर बस हादसे में सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
Maihar Bus Accident: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आभा ट्रैवल्स बस हादसे में घायल और मृतकों के प्रति सीएम मोहन यादव ने दुख प्रकट करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है
Maihar Bus Accident: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आभा ट्रेवल्स की बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी, इसी बीच मैहर जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क के किनारे खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई इस हादसे में 9 लोगों की जहां दर्दनाक मौत हो गई वहीं 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल.
यह पूरी घटना शनिवार की देर रात 11:00 बजे के लगभग हुई है जिसमें उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के कई यात्री सवार थे, कई घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकला गया वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, पति की आंखों के सामने शिक्षक पत्नी ने तोड़ा दम
सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे की जानकारी लगने के बाद घायलों और मृतकों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मुआवजा का ऐलान किया है.
इस भीषण सड़क हादसे में 9 यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है जबकि एक अत्यंत गंभीर हालत में है। अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। https://t.co/forqNdXVma
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 29, 2024