Mauganj News: 13 को सरकार का 1 साल पूरा, इस दिन मऊगंज आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
CM Mohan Yadav Mauganj Visit: एक दिवसीय दौरे पर मऊगंज आ रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत मिल सकती है कई सौगातें
CM Mohan Yadav Mauganj Visit: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का 1 वर्ष 13 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है और 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने लावलश्कर के साथ मऊगंज आ रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 1 वर्ष पूरा होने का उत्सव नहीं बल्कि “जनकल्याण पर्व” मनाएंगे. जिसमें प्रदेश की 45 योजनाओं और 63 सेवाओं का लाभ आम जनमानस को मिलेगा जिसके लिए सरकार ने रोड मैप तैयार कर लिया है.
मोहन सरकार का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है ऐसे में “मुख्यमंत्री जन कल्याण” पर्व 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा, “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व” के तहत डॉ मोहन यादव खुद मध्य प्रदेश के जिलों का दौरा करेंगे और कई ऐसे जिले हैं जहां करोड़ों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे.
पोषण आहार किट का होगा वितरण
मुख्यमंत्री मोहन यादव मऊगंज आगमन के दौरान “अक्षय पत्र कार्यक्रम” अंतर्गत बच्चों को पोषण आहार किट का वितरण करेंगे, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी जिले में जोरों से चल रही है, मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में बने हेलीपैड का मरम्मत कार्य भी कराया जा चुका है.
200 बिस्तर अस्पताल भवन का हो सकता है भूमि पूजन
मऊगंज सिविल अस्पताल को अब जिला अस्पताल का दर्जा मिल चुका है ऐसे में 200 बिस्तर अस्पताल की मंजूरी भी मिल चुकी है माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मऊगंज आगमन के दौरान सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे,
हालांकि जिस जगह पर भूमि पूजन होना है उसे अब तक प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है, मऊगंज जिला प्रशासन के द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज की भूमि में मौजूद अतिक्रमणकारियो को नोटिस भी दी जा चुकी है जिसकी अवधि पूरी हो चुकी है, माना जा रहा है कि मोहन यादव के मऊगंज आगमन से पहले ही भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सकता है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के राजनीतिक जीवन में शनि बनकर बैठी यह किताब
2 Comments