Business News

टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

टाटा के इन गाड़ियों की कीमत हुई बेहद कम आईए जानते हैं Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की नई कीमतें

भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दों गाड़ीयो की कीमत को कम कर दिया है. इन दोनों गाड़ियों का नाम Tata Nexon EV और Tata Tiago EV है. इन दोनों गाड़ियों के ईवी वर्जन की कीमत को कंपनी ने कम कर दिया है. टाटा नेक्सन की कीमत को कंपनी ने 1.2 लाख रुपये तक कम कर दिया है. साथ ही टियागो ईवी में कंपनी 70,000 तक कि छूट दे रही है. 

फाइनेंशियल ईयर खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है.ऐसे में बाजारों में कई गाड़ियों की कीमत में उतार औए चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में Tata Motors की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने अपनी Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की कीमतें कम कर दिया हैं. अब Nexon.ev की कीमत पहले से ₹1.2 लाख रुपये कम हो गई हैं. साथ ही टाटा की सबसे फेमस हैचबैक Tiago.ev की कीमतों को भी ₹70,000 तक कम कर दिया गया हैं.

Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की नई कीमतें

Nexon EV दो तरह की वेरिएंट में आती है. पहली नेक्सन ईवी मीडियम रेंज और दूसरी नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज. आईए जानते हैं टाटा की इन दोनों गाड़ियों की नई कीमतें क्या है.

अब Nexon.ev के मीडियम रेंज की नई कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और वही Nexon.ev के लॉन्ग रेंज की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं. Tiago.ev की नई कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की कीमतों में क्यों आई गिरावट

कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों की कीमत को कम करने के पीछे बैटरी की लागत में कमी का हवाला दिया है. गाड़ियों की कीमत में कटौती के बारे में बोलते हुए, TPEM के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि “बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा होता है. इन दिनों बैटरी सेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है और उनकी संभावित कमी पर विचार किया जा रहा है.आने बाले भविष्य में, हमने सक्रिय रूप से परिणामी लाभों को ग्राहकों के पास सीधे पहुंचाने का विकल्प चुना है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ईवी तेजी से बढ़े हैं, हमारा मिशन देश भर में ईवी को और भी अधिक सुलभ बनाना. उन्होंने कहा हमारे पोर्टफोलियो पहले से ही ग्राहकों को बहुत सारे ऑप्शन ऑफर कर रहा है. जिसमे ग्राहकों के पास कई तरफ की बॉडी स्टाइल बाली गाड़ियां हैं. कई स्मार्ट फीचर्स, प्रीमियम ईवी कार, अच्छी रेंज और कम कीमतें हम पहले से ही ऑफर कर रहें हैं.

टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की नही कीमतें

Tata Motors reduced the price of these vehicles

आइये जानतें हैं Tata Nexon.ev के बारे में Tata Nexon. ev के मिडरेंज में जिसको prime नाम दिया गया है. इस गाड़ी में 127bhp की पावर आउटपुट के साथ 30.02kWh का बैटरी पैक मिलता है. तथा यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.

Tata Nexon.ev के मैक्स वेरिएंट (long Range) में 40.5 kWh के बैटरी पैक मिलता है. यह वैरिएंट एक बार फूल चार्ज होने पर 437 किलोमीटर तक की रेंज देती है. Nexon.ev के इस वैरिएंट में 141bhp को पावर मिलती है.

1 लीटर पेट्रोल में 47 का माइलेज देती है यह लग्ज़री कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!