MP News: एमपी में माननीय अब करेंगे इनोवा क्रिस्टा की सवारी, वित्त विभाग से 4.75 करोड रुपए मंजूर
प्रदेश के मंत्रियों को दी जाएगी Innova Crysta, 25 इनोवा क्रिस्टा गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव मंजूर वित्त विभाग पर 4.75 करोड रुपए का आएगा भार
मध्य प्रदेश में आम लोगों की मौज हो या ना हो लेकिन माननीयों की खूब मौज है अब मध्य प्रदेश के मंत्री लग्जरी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की सवारी करेंगे जिसके लिए स्टेट गैरेज के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. मंत्रियों के लिए 25 नई इनोवा क्रिस्टा गाड़ियां खरीदी जाएंगी जिसमें वित्त विभाग को 4.75 करोड रुपए की चपत लगने वाली है.
काफिले में कार की जरूरत
मध्य प्रदेश में माननीय के लिए कुल 25 इनोवा क्रिस्टा खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है इसकी जरूरत राज्य में मंत्रियों के काफिले के लिए पड़ेगी, खबरें ऐसी आ रही है कि दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ साथ एमपी के दोनों उपमुख्यमंत्री के लिए भी नई इनोवा क्रिस्टा कार खरीदी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के काफिले में भी ऐसी लग्जरी गाड़ियों की जरूरत है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के हरिश्चंद्र पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
माननीय के लिए नई इनोवा क्रिस्टा खरीदने की प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही शुरू कर दी गई थी वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए पिछले तीन वर्षों में डेढ़ दर्जन से अधिक नई गाड़ियाँ खरीद चुका है. मध्य प्रदेश में जनता भले ही बस और ट्रेन में धक्के खाते हों लेकिन माननीय लग्जरी गाड़ियों से ही घूमेंगे.
ALSO READ: MP Uparjan 2024: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया तोहफा
3 Comments