Business News

Virtus VS Verna: वर्ट्स और वर्ना में कौन है ज्यादा दमदार, किसे लेना फायदे का सौदा, जानें डिटेल और क़ीमत

हुंडई वर्ना को वॉक्सवैगन वर्ट्स दोनो एक पॉपुलर सेडान कार हैं. अगर आप इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूज है तो आइये जान लेतें हैं कि Hyundai Verna VS Volkswagen Virtus में किसे खरीदना ज्यादा उचित है. आइये जानने की कोशिश करतें हैं.

Hyundai Verna VS Volkswagen Virtus: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में सेडान कार का मार्केट धीरे-धीरे कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन कुछ सेडान कार आज भी हैं, जो सड़कों में दिख जाती हैं, और लोगों को पसंद भी आती है. हम बात कर रहे हैं हुंडई वर्ना और वॉक्सवैगन वर्ट्स की,

जिन्हें आज भी लोग काफी पसंद करतें हैं. अगर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार ( Top Selling Sedan Cars In India) की बात करें तो मारुति की डिजायर (Maruti Dzire) भारत की इकलौती सेडान कार है जिसकी बिक्री आज भी 10 हजार यूनिट के ऊपर हुआ करती है.

इसके अलावा घरेलू बाजार की जितनी भी सेडान कार हैं, उनकी सेल 2000 से 2500 यूनिट से भी कम देखने को मिलती है. अगर आप हुंडई वर्ना और वॉक्सवैगन वर्ट्स को लेकर कंफ्यूज है, तो आइये जान लेते हैं की किसे लेना ज्यादा बेहतर है, और इन दोनों कारों की कीमत क्या है.

ALSO READ: Upcoming New SUV: Toyota भारत मे ला सकती है एक नई एसयूवी, Fortuner से होगी सस्ती, जानें डिटेल

Hyundai Verna VS Volkswagen Virtus: इंजन और पॉवर

Hyundai Verna Engine And Power: हुंडई वर्ना में इंजन की बात करें तो वर्ना में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. इन दोनों इंजन के साथ 113bhp से लेकर 158bhp तक की पॉवर देता है. टॉर्क की बात करें तो इन दोनों इंजन के साथ इस सेडान में 144Nm टॉर्क से लेकर 253Nm तक का टॉर्क मिलता है.

Virtus VS Verna: वर्ट्स और वर्ना में कौन है ज्यादा दमदार, किसे लेना ज्यादा फायदे का है सौदा, जानें डिटेल और क़ीमत

Volkswagen Virtus Engine And Power: वॉक्सवैगन वर्ट्स में 1 लीटर और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमे 114bhp से लेकर 148bhp की पॉवर मिलती है. टॉर्क की बात करें तो वर्ट्स में इन दोनों इंजन के साथ 178Nm से लेकर 250Nm तक का टॉर्क मिलता है.

Virtus VS Verna: वर्ट्स और वर्ना में कौन है ज्यादा दमदार, किसे लेना ज्यादा फायदे का है सौदा, जानें डिटेल और क़ीमत

ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा की एसयूवी का नया टीजर आया सामने, जल्द होने बाली है लांच, जानें सभी डिटेल

Hyundai Verna VS Volkswagen Virtus: कीमत

Hyundai Verna Price: हुंडई की पॉपुलर सेडान कार के कीमत की बात करें तो इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 17.41 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Volkswagen Virtus Price: वॉक्सवैगन की पॉवरफुल सेडान वर्टस के शुरूआती कीमत की बात करें तो इस सेडान की कीमत 11.55 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 19.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ALSO READ: Renault Duster 2024: अनवील हुई भारत में एक समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!