Infinix Zero Flip Launch Date: अक्टूबर में ही लांच होगा यह तगड़ा फ्लिप स्मार्टफोन, जानें लांच डेट
अगर आप एक फ्लिप स्मार्टफोन को खरीदने की चाह रख रहें हैं तो बस कुछ ही दिनों में एक तगड़ा फ्लिप स्मार्टफोन (Flip Smartphone) लांच होने बाला है. आइये डिटेल से Infinix Zero Flip के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
Infinix Zero Flip Launch Date: आज धीरे-धीरे घरेलू बाजार में फोल्डिंग स्मार्टफोन और फ्लिप स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ रही है. अगर आप भी एक फ्लिप स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप (Infinix Zero Flip) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. और यह स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को,
भारतीय बाजार में लांच हो सकता है. यह कंपनीं का पहला फोल्डिंग या कहें फ्लिप स्मार्टफोन है. जिसे कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया था. और 17 अक्टूबर को यह भारतीय बाजार में लांच होगा, जिसकी डेट भी कन्फर्म हो चुकी है. लांच होने के बाद यह स्मार्टफोन सैमसंग और शाओमी के फ्लिप स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा.
ALSO READ: I Phone 16 Series Price: भारत मे लांच हुए आईफोन 16 के सभी वैरिएंट की जानें कीमत
Infinix Zero Flip Smartphone स्पेसिफिकेशन
अगर ग्लोबल बाजार में लांच हुए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Infinix Zero Flip में 6.9 इंच का फोल्डेबल LTPO एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2640 रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स का है.
इस फोन के बाहर की तरफ 3.64 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1056 x1066 रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन के बाहरी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स की है.
INFINIX ZERO FLIP Price और Storage
इस फ्लिप स्मार्टफोन के कीमत और स्टोरेज की बात करें तो नाइजीरिया में इस फोन (Infinix Zero Flip) की कीमत 8GB+512GB मॉडल के लिए 1,065,000 NGN है जो लगभग ($645) है. जो भारत मे लगभग 54,200 रुपये होता है. कलर की बात करें तो इस फोन में रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो,
दो कलर ऑप्शन दिए गये है. ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन फोन $599 की कीमत में लांच किया गया है. जो भारतीय रुपयों में लगभग 50,334 रुपये होता है.
ALSO READ: Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल