IQOO 13 Launch Date: One Plus को पीछे छोड़ सैमसंग को टक्कर देने लांच होने बाला है यह तगड़ा स्मार्टफोन
IQOO अपने फ्लैगशिप फोन 13 को पहले चाइनीज बाजार में लांच करने के बाद भारतीय बाजार में भी लांच करने बाला है. लांच डेट (Iqoo 13 Launch Date) की बात करें तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नवंबर में लांच किया जाएगा.
IQOO 13 Launch Date: आईकू के फ़ोन को पसंद करने बालों के लिए खुशी की खबर है, क्योंकि जल्द भारतीय बाजार में iqoo13 Flagship Smartphone लांच होने बाला है. सबसे पहले इस फोन को चाइनीज बाजार में लांच किया जाएगा, जिसके बाद यह फोन भारतीय बाजार में लांच होगा. आइये IQOO के इस शानदार स्मार्टफोन के लांच डेट और फीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: I Phone 15 Discount: दीवाली के पहले ही इस आईफोन मे मिल रहा 10 से 15 हजार रुपये की छूट, जानें डिटेल
IQOO 13 फीचर्स
आइकू 13 (IQOO13)के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट BOE Q10 डिस्प्ले दिया जाएगा जो 2K रेजोल्यूशन के साथ आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 ELite चिपसेट के साथ लांच किया जाएगा.
इस फोन की खास बात है कि इसमें आइकू का इनहाउस Q2 चिपसेट दिया जयेगा जो इस फोन को PC के जैसा 2K टेक्चर सुपर रेजोल्यूशन और 144FPS का सपोर्ट ऑफर करने में मदद करेगा. इस फोन के टेम्परेचर को कंट्रोल रखने के लिए इस फोन में कूलिंग के लिए,
मल्टी लेयर ग्रेफीन के अलावा 7K अल्ट्रा लार्ज एरिया वीसी हीट स्प्रेडर दिया जा सकता है जिससे यह फोन दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में बहुत कम हीट होगा.
ALSO READ: Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल
IQOO 13 बैटरी और चार्जर
आइकू का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6150 mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 120W के फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच होगा.
IQOO 13 Launch Date
इस स्मार्टफोन के लांच डेट की बात करें तो, सबसे पहले 31 अक्टूबर को यह फोन चाइनीज बाजार में लांच होगा. इसके बाद नवंबर में यह फोन भारतीय बाजार में लांच हो सकता है.
2 Comments