Madhya Pradesh

Bhopal News: राजधानी भोपाल में पड़ा लोकायुक्त का छापा, नगर निगम कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी

Bhopal Lokayukt News: राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम कार्यालय में रिश्वतखोर कर्मचारियों को ₹3000 की रिश्वत लेते पकड़ा

Bhopal News: मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर निगम के कर्मचारी को ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में नगर निगम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा पेंशन प्रकरण में नाम ट्रांसफर करने के एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगी गई थी लेकिन बाद में यह पूरा मामला ₹3000 पर तय हुआ इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को ₹3000 की रिश्वत लेते कार्यालय के भीतर ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ALSO READ: Rewa Lalitpur Singrauli Rail Line: रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर बड़ी खबर, कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

Bhopal News: राजधानी भोपाल में पड़ा लोकायुक्त का छापा, नगर निगम कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी

पेंशन ट्रांसफर के नाम पर मांगी थी हर रिश्वत

लोकायुक्त से शिकायत करने वाले पीड़ित ने बताया कि पिछले महीने उसके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद पीड़ित के मां के नाम पर पेंशन को ट्रांसफर करवाना था लेकिन भोपाल नगर निगम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा पेंशन ट्रांसफर करने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत मांगी जा रही थी. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने उसके शिकायत भोपाल लोकायुक्त टीम से कर दी.

शिकायत का सत्यापन होने के बाद भोपाल लोकायुक्त की टीम ने योजना तैयार की और कार्यालय के भीतर ही ₹3000 की रिश्वत लेते कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ALSO READ: Sidhi News: सीधी जिले में गर्भवती को एंबुलेंस ना मिलने के मामले में बड़ी कार्यवाही

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!