Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की इस एसयूवी का लुक आया सामने, जानें फीचर्स और डिटेल
महिंद्रा के 5 दरवाजे बाली थार या कहें Mahindra Thar Roxx का पहली बार फ्रन्ट लुक सामने आ गया है जिसके बारे मे हम आज बात करेंगें.
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की कई दिनों की अपकमिंग थार रॉक्स, जो काफी दिनों से टेस्टिंग के दौरान देखी जा रही है अब उसका फाइनली लॉन्च होना कंफर्म हो गया है. जिसकी डेट भी सामने आ गई है. रॉक्स के सामने के लुक की क्लियर फोटो की झलक सामने आ गई है,
जिसके बारे में हम डिटेल से जानेंगे. आपको बता दें कि महिंद्रा थार को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना है, जिसकी कई डीटेल्स भी सामने आई है. लांच होने के बाद यह गाड़ी मार्केट में कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है. आइए इस गाड़ी के बारे में डिटेल से जानते हैं.
ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स
Mahindra Thar Roxx Front Look: महिंद्रा के 5 दरवाजें बाली थार जिसके सामने के लुक की पहली झलक सामने आ गई है. इस एसयूवी के सामने का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है, जो इसबार हर किसी को एक नजर में पसंद आने बाला है.
इसके सामने के लुक में दोनों हेडलाइट्स में O के सेप में डीआरएल दिया गया है, जो इस कार को काफी सुंदर लुक दे रहा है. सामने के ग्रिल में कैमरा दिया गया है जिसको साफतौर पर देखा जा सकता है. सामने कैमरा होना यह साबित कर रहा है कि इस एसयूवी में 360° डिग्री कैमरा मिलने बाला है.
थार रॉक्स के दोनों हेडलाइट्स में प्रोजेक्टर सेटअप दिया गया है. पहले हर कोई थार को लेने के बाद बाहर के मार्केट से गाड़ी की हेडलाइट को चेंज करवाते थे. लेकिन अब किसी को हेडलाइट को चेंज नही करवाना पड़ेगा.
ALSO READ: Tata curvv launched: इंतजार हुआ खत्म क्योंकि भारत की पहली कूपे एसयूवी हुई लांच, सामने आईं कई डिटेल
सामने की तरफ Thar Roxx में एलईडी फोगलैम्प दिया गया है और साथ ही नई 6 स्लॉट बाली ग्रिल दी गई है. जो पुरानी थार के मुकाबले ज्यादा बेहतर लग रही है.
इन नए बदलावों के साथ आएगी नई थार रॉक्स
आने वाली नई थार में क्या कुछ नया मिलेगा इसके बारे में हम जानेंगे. सबसे पहले बात करें तो इसमें नए डीआरएल का सेटअप दिया जाएगा. साथ ही इसमे नए हेडलाइट का सेटअप भी दिया जाएगा, जो एलईडी प्रोजेक्टर के साथ आएगा.
ALSO READ: Top5 Best Selling SUV: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, क्रेटा ने दिखाया अपना कमाल
नई थार में एलईडी फोगलैम्प भी दिया जाएगा जो थार रॉक्स की लाइट को पहले के मुकाबले में ज्यादा बेहतर बनाएगा. साइड की बात की जाए तो इस एसयूवी में नए डायमंडकट एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे जो इस एसयूवी को सूंदर बनाने में और चार चांद लगा देंगें.
नई थार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ के साथ-साथ कई कम्फर्ट के फीचर्स दिए जाएंगे जो thar roxx को पहले की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक बनाएगा.
ALSO READ: Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल
One Comment