Mauganj News: लोक सेवा केंद्र गारंटी पोर्टल से मऊगंज जिला हुआ गायब, दर्जनों आवश्यक सेवाएं हुई बंद
मऊगंज जिला हुआ लोक सेवा केंद्र गारंटी पोर्टल से गायब, छात्र सहित हजारों हितग्राही हो रहे परेशान
Mauganj News: मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज जो रीवा से अलग होकर 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था. आधिकारिक तौर पर मऊगंज मध्य प्रदेश का जिला तो बन गया लेकिन लोक सेवा केंद्र के पोर्टल में अब तक मऊगंज जिला नहीं बन पाया है. जिसकी वजह से दर्जनों आवश्यक सेवाएं बंद हो गई हैं. चार माह से हितग्राही लगातार लोक सेवा केंद्र एवं जनपद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ
पेंशन प्रकरण सहित दर्जनों सेवाएं बंद
लोक सेवा गारंटी के पोर्टल से मऊगंज जिला गायब होने की वजह से 4 माह हुए पेंशन के प्रकरण लंबित पड़े हैं. वही जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित दर्जनों आवश्यक सेवाओ का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है. जिसकी शिकायत एसडीएम सहित जिले के अधिकारियों से भी हितग्राहियों ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से किया था. पर आज तक उसका निदान नहीं हो सका.
ALSO READ: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
मऊगंज जिले की इन तहसीलों का कार्य प्रभावित
मऊगंज की चार तहसीलों को जोड़कर इसे जिला बनाया गया है जिसमें मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और नवगठित तहसील देवतालाब शामिल है. लेकिन लोक सेवा गारंटी के पोर्टल से मऊगंज जिला गायब होने पर इन चार तहसील के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. विद्यालय में छात्रों का एडमिशन शुरू हो गया है ऐसे में जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. लेकिन लोक सेवा गारंटी के पोर्टल से मऊगंज जिला गायब होने पर हितग्राही कड़ी धूप में कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
ALSO READ: मैहर शहर में इस दिन से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
भोपाल मुख्यालय से होगा सुधार
मऊगंज जिला जब तक पोर्टल पर दिखाई नही होगा तब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा. जब तक मुख्यालय भोपाल से लोक सेवा केंद्र गारंटी पोर्टल पर मऊगंज जिला की फीडिंग नहीं होगी तब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकेगा. लोक सेवा केंद्र का पोर्टल खोलने पर आज भी मऊगंज को रीवा जिले में दिखाई जा रहा है.