Mauganj Gas Cylinder Blast News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, छात्रावास में फटा सिलेंडर
Mauganj Gas Cylinder Blast News: मऊगंज जिले के अनुसूचित जनजाति छात्रावास के भीतर गैस सिलेंडर में हुआ बड़ा धमाका, 8 लोग गंभीर रूप से घायल देर रात 11:00 की बताई जा रही घटना
Mauganj Gas Cylinder Blast News: मऊगंज जिले में बीती रात लगभग 11:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें छात्रावास के भीतर ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, यह धमाका इतना जोरदार था कि मौके पर मौजूद एक छात्र का पैर उड़ गया तो वही कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है.
यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज जिले के नईगढ़ी शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास देवगवा से सामने आया है जहां लगभग 11:00 बजे सभी छात्र भोजन के बाद विश्राम करने चले गए तभी छात्रावास की रसोइया ने आकर छात्रों को बताया कि कहीं आग लगी हुई है इसके बाद रसोईया के साथ एक दर्जन छात्र अपने कमरे से बाहर निकलकर यह देखने गए कि आखिर आग कहां लगी हुई है.
कमरे से बाहर निकलते ही हुआ ब्लास्ट
रसोईया ने छात्रों को कहा कि बाहर कहीं आग लगी हुई है जिसके बाद सभी लोग मुआयना करने अपने कमरे से निकले कि आखिर आग कहां लगी हुई है, जैसे ही छात्र कमरे से बाहर निकलते हैं वैसे ही सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो जाता है, इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच जाती है मौके पर मौजूद एक छात्रा का इस धमाके से पैर कटकर उड़ जाता है.
नईगढ़ी के डॉक्टरों ने किया रीवा रेफर
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में मौजूद ग्रामीण भी मौके पर दौड़े, तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी आठ लोगों को डॉक्टर ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया.
ALSO READ: मऊगंज जिला वासियों को यह सौगात देने आ रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव, विशाल सभा को करेंगे संबोधित
मौके पर पहुंचे मऊगंज कलेक्टर एसपी
घटना की जानकारी लगने के बाद रात तकरीबन 12:00 बजे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी मौके पर पहुंची, इसी के साथ ही तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, सभी ने छात्रावास में हुए धमाके के घटना स्थल का मुआयना किया और फिर तत्काल रीवा के लिए निकल गए.
हादसे में यह हुए घायल
नईगढ़ी छात्रावास सिलेंडर ब्लास्ट (Mauganj Gas Cylinder Blast News) मामले में कुल आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें से संदीप कुमार साकेत पिता संतोष साकेत उम्र 15 वर्ष, शिवम साकेत पिता राम संजीवन साकेत उम्र 16 वर्ष, संदीप कुमार साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष, शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष, प्रिंस साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष, रंजीत साकेत पिता राजेश कुमार दीक्षांत 18 वर्ष, मोहित साकेत पिता हरिलाल साकेत उम्र 16 वर्ष, राजराखन साकेत पिता मेवालाल साकेत 16 वर्ष एवं हॉस्टल के रसोईयां राम रहीश कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 33 वर्ष निवासी क्योटी, घायल हो गए हैं.
यह हादसा इतना भीषण था कि शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष का एक पर धमाके से उड़ गया, जानकारी के अनुसार सिलेंडर छात्रावास के खंडहर नुमा कमरे में रखा हुआ था और अज्ञात कारणों की वजह से उसमें आग लग गई और धमाका हो गया, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है कि आखिर सिलेंडर खंडहरनुमा कमरे में कैसे पहुंचा और उसमें आग कैसे लगी.
One Comment