Rewa News: मऊगंज विधायक ने जिला शिक्षा केंद्र परियोजना समन्वयक पर लगाया रिश्वत का आरोप, कलेक्टर के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने लगाया था आरोप रिश्वत कांड की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी

Rewa News: जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक देवकरण मिश्रा पर कथित तौर पर रिश्वत मांगने के लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. सहायक कलेक्टर सोनाली देव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में डाइट के प्राचार्य सुदामा प्रसाद गुप्ता और सहायक कोषालय अधिकारी पुष्पराज सिंह को शामिल किया गया है.
यह मामला उस समय चर्चा में आया जब मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायतकर्ता चंद्रलोक मिश्रा और जिला परियोजना समन्वयक देवकरण मिश्रा के बीच हुई बातचीत में रिश्वत मांगे जाने का उल्लेख किया था. इस संबंध में शिकायतकर्ता की ओर से शपथ पत्र के साथ ही बातचीत का ऑडियो भी सौंपा गया है.
दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कमेटी गठित करते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है यह जांच 3 दिन के भीतर पूरी करनी होगी.
MPESB MP Patwari Bharti: एमपी पटवारी भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सेकंड राउंड की काउंसलिंग का आदेश जारी
One Comment