Mauganj News: रात को लापता हुई किशोरी और सुबह घर के कुएं में मिला शव, गांव में फैली सनसनी
हनुमना थाना क्षेत्र के पाती मिसरान गांव निवासी लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का कुएं में मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां रात को लापता हुई किशोरी का अचानक सुबह उसके ही घर के कुएं में सब मिला इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई यह पूरा मामला, हनुमना थाना क्षेत्र के पाती मिसरान गांव का बताया जा रहा है जहां की निवासी लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का कुएं में सव मिलने से हड़कंप मच गया.
गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया पर हनुमना अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने की वजह से सब पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया है। बताया जाता है कि पाती मिसिरान गांव निवासी किशोरी 9- 10 जुलाई की दरमियानी रात अचानक लापता हो गई थी.
ALSO READ: Mauganj News: घुटने भर पानी में क्यों घुस गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, वीडियो आया सामने
परिजनो ने काफी खोजबीन किया पर किशोरी का कहीं पता नहीं चला, आज शनिवार की सुबह परिजन घर से आधा किलोमीटर दूर खोजते खोजते कुएं के पास गए तो किशोरी का सब कुएं में तैर रहा था।जिसके बाद हड़कंप मच गया, परिजनो ने इसकी सूचना हनुमना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची सव को पीएम के लिऐ अस्पताल लाया गया, परिजनों ने संदेह के आधार पर गांव के ही एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, परिजनो का आरोप है की युवक ने ही किशोरी को कुऐ में धकेल दिया है हनुमना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.