Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले के समस्त थानों में लागू हुई माइक्रोबीट प्रणाली, 1 मार्च से नियम में हुआ बड़ा बदलाव

MP Microbeat System: मऊगंज जिले के समस्त थानों में अब माइक्रोबीट सिस्टम को लागू कर दिया गया है, थाना क्षेत्र को अलग-अलग बीट में किया जाएगा विभाजित

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने एवं मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने सहित क्षेत्र वासियों को सरल एवं सुगम सुविधा देने के उद्देश्य से मऊगंज जिले के समस्त थाने में माइक्रोबीट प्रणाली (MP Microbeat System) को लागू किया गया है जिसका आदेश जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी पुलिस थानों में इस नई माइक्रोबीट प्रणाली को लागू किया गया है, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने भी सभी थानों में माइक्रोबीट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद 1 मार्च से इस नए नियम के अनुसार थानों की कार्यवाही होगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई महिला की अमानत

माइक्रोबीट प्रणाली क्या है..?

माइक्रोबीट प्रणाली (MP Microbeat System) 1 मार्च से मध्य प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लागू की गई है जिसके अनुसार समस्त थाना के क्षेत्रो को अलग-अलग बीट में विभाजित कर बीट प्रभारी नियुक्त किये गये है एवं उनके सहायतार्थ प्र.आर. / आरक्षक तैनात किये गये है.

प्रत्येक बीट में निर्धारित किये गये ग्राम/कस्बा क्षेत्र में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना, सम्मन वारंट तामीली, शिकायत, जन सुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, आरोपियो की पता साजी, संदिग्ध गतिविधियाँ, अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाओं आदि के क्रय-विक्रय पर प्रतिबन्ध एवं अन्य समस्त अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण का संपूर्ण दायित्व बीट प्रभारी एवं उसकी टीम का रहेगा.

ALSO READ: एमपी में 8 जिले मिलकर बनेंगे 2 महानगर, गांवों तक पहुँचेगा विकास

अपराधों में लगेगी लगाम

अपराधो के नियत्रण के लिये इस पारंपरिक व्यवस्था को लागू करने हेतु पुलिस महा निदेशक म.प्र. भोपाल की विशेष पहल पर यह व्यवस्था 01/03/2025 से मऊगंज जिले में भी लागू की गई है, इस व्यवस्था के पर्यवेक्षण का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज को होगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के बहुती जलप्रपात ने उगली लाश, बैग से मिला सुसाइड नोट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!