Rewa News: रीवा के सोहागी और मऊगंज के हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट को बंद करने की तैयारी, अब लागू होगा गुजरात मॉडल
परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला बंद होंगे एमपी के आरटीओ चेक पोस्ट, अलग-अलग जगह में बनाए जाएंगे 45 सेफ्टी पॉइंट
Rewa News: रीवा जिले के सुहागी सहित मऊगंज जिले के हनुमान आरटीओ चेक पोस्ट (RTO Check Post) सहित मध्य प्रदेश के 18 आरटीओ चेक पोस्ट को बंद कर दिया जाएगा यहां अब मानव रहित सेफ्टी पॉइंट बनाए जाएंगे, जिस पर पुलिस और होमगार्ड की पहली नजर रहेगी इन सेफ्टी पॉइंट की खास बात यह है कि यहां किसी भी तरह का नगदी लेन-देन नहीं होगा हर एक काम ऑनलाइन होगा.
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) पारदर्शिता लाने और आरटीओ चेक पॉइंट पर मची लूट पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बड़ा बदलाव करने जा रही है, दरअसल काफी दिनों से आरटीओ चेक पोस्ट में होने वाली लूट की शिकायतें मिल रही थी वाहन चालकों से मनमानी तौर पर पैसे वसूले जाते थे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल के छात्र जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान
एमपी में लागू होगा गुजरात मॉडल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि एमपी सुशासन के लिए जाना जाता है और लगातार मिल रही परिवहन व्यवस्था की शिकायतों पर सरकार सख्त कार्यवाही करने जा रही है, एमपी में अब गुजरात मॉडल लागू होने जा रहा है, अब आरटीओ चेक पोस्ट की जगह राज्य में अलग-अलग जगह 45 सेफ्टी पॉइंट बनाए जाएंगे जहां मानव रहित जांच की जाएगी, इसके साथ ही नगद लेनदेन भी नहीं होंगे.
ALSO READ: MP Weather Forecast: बारिश से भीगेगा मध्य प्रदेश, मौसम विभाग ने 29 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
इस संबंध में परिवहन विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिखते हुए गुजरात मॉडल लागू करने के लिए कहा है, एमपी के आरटीओ चेक पोस्ट को हटाकर 45 सेफ्टी पॉइंट बनाए जाएंगे जहां कई तरह के कंप्यूटर उपकरण की जरूरत होगी, जिनकी खरीदी भी शुरू कर दी गई है जब तक यह सेफ्टी चेक पॉइंट संचालित नहीं हो जाते तब तक आरटीओ चेक पोस्ट ही काम करेंगे.
One Comment