Mauganj News: मऊगंज जिले में भारी बारिश से गिरे 60 से ज्यादा घर, कलेक्टर संजय जैन ने किया मुआवजे का ऐलान
मऊगंज हनुमना तहसील क्षेत्र के ढाबा तिवरियान गांव में बाढ़ की वजह से 60 से ज्यादा घर गिरे, 200 से ज्यादा लोगों को स्कूल और पंचायत भवनों में दी गई शरण

Mauganj News: मऊगंज जिले में 16 और 17 जुलाई की रात भयंकर बारिश देखने को मिली, जिसकी भयावह तस्वीर सामने आई है, बारिश की वजह से मऊगंज जिले के गांव से लेकर शहर तक बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं, सबसे अधिक नुकसान मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढाबा तिवरियान गांव में देखने को मिला है.
ढाबा तिवरियान गांव स्थित लोलरखा नदी मे आई बाढ़ की वजह से 60 से ज्यादा घर धराशाई हो गए हैं, जिनके मकान के साथ-साथ बर्तन कपड़ा और अनाज सभी बाढ़ दौरान नदी की धारा में बह गए हैं. पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी ढाबा तिवरियान गांव पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करा दिया.
200 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू
ढाबा तिवरियान गांव में अचानक आई बाढ़ अपने साथ तबाही लेकर आई और देखते ही देखते एक-एक करके 60 से अधिक घर धराशाई हो गए, इसके बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इसी के साथ ही गांव के लगभग 200 से ज्यादा लोगों को ढाबा तिवारीयान गांव स्थित सरकारी स्कूल व पंचायत भवन में शरण दी गई है.
कलेक्टर ने किया मुआवजे का ऐलान
मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पीड़ित परिवारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक हम फैसला लिया है, कलेक्टर के निर्देश पर सभी परिवारों को ₹5000 बर्तन के लिए, 50 किलो अनाज एवं घर की हुई क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है, बेघर हुए लोगों को हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे ने ग्राम पंचायत की मदत से सभी को ढाबा तिवरियान गांव स्थित सरकारी स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन में भोजन पानी की व्यवस्था के साथ रखवाया गया है.