Madhya Pradesh

MP News: BJP विधायक के भतीजे ने पूर्व मंत्री पर ठोका मानहानि का दावा

भोपाल में लव जिहाद, ड्रग्स तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे आरोपो से घिरे मछली परिवार से जुड़े मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है. यह विवाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के सोशल मीडिया हैंडल X के एक पोस्ट से भड़का.

WhatsApp Group Join Now

MP News: राजधानी भोपाल में लव जिहाद, ड्रग्स तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे आरोप से घिरे “मछली परिवार” से खुद का नाम जोड़े जाने पर Bjp Vidhayak विश्वामित्र पाठक के भतीजे ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को कानूनी नोटिस भेजा है.

बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक के भतीजे जैनेन्द्र पाठक ने कानूनी नोटिस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की राजनीति में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का प्रचलन रहा है. लेकिन राजनेता हमेशा तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखते हैं. व्यक्तिगत आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जानकारी जरूर कर ली जाती है.

ALSO READ: MP BJP में परिवारवाद को लेकर उठाया गया सख्त कदम, मंत्री- सांसद और विधायक के संबंधियों से ले लिया इस्तीफा

मैने आपके बयान और आपके सोशल मीडिया हैंडल पर मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को सुना और देखा. आपके द्वारा बिना तथ्य और पुख्ता जानकारी के बिना, मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पहले मैंने सोचा कि मैं आपकी इस ओछी हरकत का जवाब नहीं दूंगा. लेकिन अब जब आप लगातार बयान बाजी कर रहे हैं तो जवाब देना जरूरी हो गया है.

ALSO READ: MP Board Scooty Yojana 2025: रीवा और मऊगंज जिले के 248 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी

मैं और मेरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. हम किसी अपराध और अपराधी को बढ़ावा नही देते. लेकिन आपकी पार्टी और आपने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मोहरा बनाकर हमारी पार्टी और राज्य की न्यायप्रिय मोहन यादव सरकार को,

ALSO READ: Mauganj News: नगर परिषद के बाड़े में भूख प्यास से तड़प रहे मवेशी, सामने आया वीडियो

बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया है. जिसके लिए मै अपने एडवोकेट के जरिए आपको लीगल नोटिस भेज रहा हूं. या तो आप सार्वजनिक रूप से अपने दिए गए बयान को तत्काल वापस लेते हुए माफी मांगे, या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!