MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो कर्मचारी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर नगर परिषद में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें 30 हजार की रिश्वत लेते 2 कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है.

MP News: मध्यप्रदेश में आये दिन रिश्वतखोरी का मामला सामने आता ही रहता है. इसी बीच एक और मामला शिवपुरी जिले के पिछोर नगर परिषद से आया है जहां लोकायुक्त द्वारा दो कर्मचारियों को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.
दरअसल फरियादी विशाल केवट जो पेशे से भूमि ट्रांसकनेक्ट में इंजीनियर के पद पर है. उनके द्वारा बताया गया कि करीब तीन महीने पहले नगर परिषद पिछोर में कंप्यूटर प्रिंटर का टेंडर पास हुआ था. उपकरण के बाद 4,77,000 का बिल भुगतान किया जाना था. इसके एवज में पिछोर सीएमओ ने 22% की रिश्वत मांगी थी जो पूरे 1 लाख रुपये होते हैं. लेकिन बाद में लेखपाल द्वारा समझौता करा कर रिश्वत की रकम 15% यानी कि 60 हजार रुपये तय कराया गया.
ALSO READ: MP NEWS: दोस्त के हाथ मे पत्नी का टैटू देख पति ने जहर खाकर दे दी जान
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो कर्मचारी
जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत विशाल केवट द्वारा लोकायुक्त ग्वालियर एसपी को की गई. योजना के तहत रिश्वत के 60 हजार रुपये में से 30 हजार रुपये आज देना था. जैसे ही फरियादी ने लेखपाल दीपक सिंह बनाफर के कहने पर रिश्वत की रकम टाइमकीपर रामबाबू त्रिपाठी को दी, तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
ALSO READ: Mp News: हम आदिवासी है हिन्दू नही, उमंग सिंघार के इस बयान से घमासान
लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाहा ने बताया कि फरियादी कि शिकायत 1 सितंबर 2025 को दर्ज की गई जिसके सत्यापन के बाद ही यह कार्रवाई की गई. दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मामले की विस्तृत जांच जारी है.
2 Comments