New 2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस ने पेश किया अपना सबसे पॉपुलर स्कूटर, जानें कीमत और फ़ीचर्स
भारत की बडी मोटरसाइकिल बनाने और बेचने बाली कंपनी टीवीएस ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर को पेश कर दिया है. आइये इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
New 2024 TVS Jupiter 110: दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने कल यानि 22 अगस्त को अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जूपिटर के नए जनरेशन को लांच कर दिया है. इस स्कूटर का डिजाइन पहले की तुलना में पूरा बदल दिया गया है. इस स्कूटर में नया हेडलाइट्स सेटअप नई टेल लाइट,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रंगों में भी बदलाब किया गया है. TVS Jupiter को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. पहले की बात करें तो स्कूटर के सेगमेंट में होंडा की एक्टिवा का एक तरफा राज रहा करता था. एक्टिवा ने काफी सालों तक भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बना के रखा.
लेकिन टीवीएस ने जब से अपने जुपिटर को लांच किया, उसके बाद इस गाड़ी ने होंडा एक्टिवा को तगड़ा मुकाबला दिया. टीवीएस कंपनी ने जुपिटर के सक्सेस के बाद इसके नई जनरेशन को मार्केट में उतारने का फैसला लिया. और कल 22 अगस्त को इसको लॉन्च भी कर दिया गया. आइये इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
New Tvs Jupiter 2024 फ़ीचर्स
New Tvs Jupiter के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, नई हेडलाइट्स, नई टेल लाइट, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. साथ ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक के अलावा कई सारे फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: 2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत मे लांच, नए कलर के साथ मिलतें हैं यह फीचर्स
Jupiter 2024 इंजन
नए जुपिटर में मिलने बाले इंजन की बात करें तो TVS jupiter 110 में 113 सीसी का इंजन मिलता है. जो 8bhp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर की खास बात यह भी है कि इसमें एक माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक मिलती है. जो इस स्कूटर को बेहतर माइलेज देने में मदद करेगा.
ALSO READ: Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच
Tvs Jupiter कीमत
Tvs jupiter के कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर को 73,700 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
One Comment