MP Sarkari Yojana 2024: सरकार की इस योजना के तहत निजी जमीन पर बांस लगाओ और पैसा कमाओ
मध्य प्रदेश सरकार की इस सरकारी योजना के माध्यम से किसानों को होगी मोटी कमाई, 10 हजार हेक्टेयर में बांस रोपण का रकबा तय
MP Sarkari Yojana 2024: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि सरकार के द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत अब पैसा कमाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने 10 हजार हेक्टेयर में बांस रोपण का रकबा तय किया है. इस योजना के तहत आप अपनी खाली पड़ी जमीन पर बांस का रोपण कर सकते हैं. जैसा कि आपको पता है कि बांस को बड़ा होने के लिए काफी कम समय लगता है इसी के साथ ही इसकी मांग भी अत्यधिक है.
बस का इस्तेमाल फर्नीचर के साथ-साथ कई फैंसी आइटम और पेपर बनाने के रूप में भी किया जाता है. इसी के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में बांस की पैदावार बढ़ाने के दिशा में काम कर रही है. जिसके लिए सरकार ने 10000 हेक्टेयर में बांस रोपण हेतु रकबा भी तय किया है.
सभी कंपनियों को मात देने आ रही है Royal Enfield की ये बाइकें, जानिए डिटेल्स
इसमें से पांच हजार हेक्टेयर रकबा निजी भूमि वाला है. एक पौधा लगाने पर पहले साल में 60, दूसरे में 36 और तीसरे में 24 रुपये मिलेंगे, इस तरह तीन वर्ष में 120 रुपए दिए जाएंगे. 5 हजार हेक्टेयर वन भूमि में विभाग रोपण करेगा. इस पर 47 करोड़ रुपये सरकार के द्वारा खर्च होंगे. यह बांस स्वरोजगार का जरिया बनेगा. असल में बांस रोपण से जोड़कर सरकार स्वरोजगार से जोड़ना चाहती है, इसलिए नया रकबा तय किया. यह रोपण सभी जिलों में निजी व वन क्षेत्रों में किया जाएगा.
स्वयं काट और बेंच सकेंगे
जब बस की फसल तैयार हो जाएगी तो इस किसान स्वयं ही कट सकेंगे इसके लिए किसी भी अतिरिक्त आवेदन और स्वीकृत लेने की आवश्यकता नहीं है और किसान इस बेंच भी सकते हैं. इसके लिए किसानों को किसी भी तरह की अतिरिक्त अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी.
किसने की होगी अतिरिक्त कमाई
इस योजना के तहत खेती करने वाले किसानों को अतिरिक्त कमाई होगी. इसमें किसानों को अनुदान की राशि तो मिलेगी ही, बांस बेचने पर भी कमाई होगी. यदि बांस से सामग्री बनाने से जुड़े काम करेंगे तो योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन विकास) डॉ. यूके सुबुद्धि के अनुसार लक्ष्य से ज्यादा रकबे में बांस रोपण करेंगे.
2 Comments