PM E-Bus Yojna: एमपी को इस साल मिलेंगी 552 ई-बसें, भोपाल-इंदौर के अलावा इन 4 जिलों में होंगी संचालित
प्रधानमंत्री ई-बस योजना (PM E-Bus Yojna) के तहत मध्यप्रदेश में 552 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. यह बसें राजधानी भोपाल के अलावा 6 अन्य जिलो में चलाई जाएंगी.

PM E-Bus Yojna: मध्यप्रदेश में जल्द हो प्रधानमंत्री ई-बस योजना (PM E-Bus Yojna) के तहत 552 बसें दौड़ेंगी. जिससे यात्रियों के आवागमन में काफी सुविधा तो प्रदान होगी ही साथ ही यह बसें पर्यावरण को भी कोई नुकसान नही पहुचाएंगी.

इन बसों के लिये टेंडर प्रकिया शुरू करी गई है. बस अब आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेन्ट) की प्रकिया शेष है. जो भी कंपनीं कम दर पर बसें उपलब्ध कराएगी, उसी कंपनीं से सेवा ली जाएगी.
मध्यप्रदेश में दौड़ेंगी 552 ई बसें
भारत सरकार द्वारा शहरों की प्राथमिकता तय कर राज्यों को ई बसें प्रदान करेंगी. जिसमे से एमपी को 552 ई बस मिलेंगी. यह बसें मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में चलेंगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के जीएमएच अस्पताल से सामने आया हैरान करने वाला मामला, पांच महिलाओं ने खोई याददाश्त
PM E-Bus Yojna के तहत एमपी को मिलने वाली 552 ई-बसों मे 150 बसें तो सिर्फ इंदौर शहर में चलाई जाएंगी, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में 100-100 बसें और सागर, ग्वालियर में 32 बसें चलेंगी.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवेस्टेशन, पहले 6 थे और अब 8 होंगे प्लेटफार्म
2 Comments