Mauganj News: मऊगंज जिले में आधी रात पुलिस ने गौतस्करों से लिया पंगा, जान जोखिम में डालकर 41 गोवंश को कराया मुक्त
मऊगंज जिले में शाहपुर पुलिस के द्वारा जान जोखिम में डालकर गौतस्करी कर रहे ट्रक का पीछा करते हुए 41 गोवंश को मुक्त कराया है

Mauganj News: मऊगंज जिले की शाहपुर पुलिस ने आधी रात को गौतस्करों से पंगा ले लिया, दरअसल शाहपुर थाने की पुलिस रात 1:30 बजे क्षेत्रगस्त कर रही थी, तभी पुलिस को एक तेज रफ्तार ट्रक दिखा, पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने रोकने की जगह अपनी रफ्तार दोगुनी कर ली जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने ट्रक का पीछा किया.
शाहपुर पुलिस के वाहन को देखकर गोवंश से लोड यह ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए कई बार पुलिस के वाहन को कट मार कर दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की पर पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए कई किलोमीटर तक मवेशियों से लोड इस ट्रक का पीछा किया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले की इस उप-तहसील को बनाया जाएगा तहसील, चौकी से बनेगा पुलिस थाना

सड़क पर जाम लगाकर ट्रक को रोका
पुलिस को देखकर ट्रक ने अपनी रफ्तार दोगुनी कर ली जिसे रोकने के लिए शाहपुर पुलिस ने जिले की हनुमना थाना पुलिस का सहारा लिया, दरअसल गोवंश से लोड यह ट्रक चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के गौरी की तरफ से जा रहा था जिसे पुलिस ने हनुमना के हवेली ढाबा के समीप सड़क में जाम लगाकर ट्रक को रोका.
ALSO READ: Prayarag Mahakumbh Jam में फंसे कई श्रद्धालु, रीवा-चाकघाट के रास्ते मे भीषण जाम
एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चोरिगवां के पास से 43 की संख्या में मवेशियों को लोड कर बिहार के बूचड़खाने जा रहा था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से ट्रक को रोककर 41 मवेशियों को आजाद कराया गया, तो वहीं दो मवेशियों ने ट्रक में ही दम तोड़ दिया, इस दौरान पुलिस ने ट्रक क्रमांक UP 43 AT 8774 के चालक शिवदेव सिंह पटेल उर्फ दीपक, पिता वासुदेव सिंह पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोलना थाना अदलहत जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.
उक्त कार्यवाही में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, सहायक उप निरीक्षक नरेश प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक यूवी सिंह, आरक्षक कुंजल रावत, आरक्षक संतोष कुमार रावत, विनीत कुमार पांडे, अतुल सिंह, निलेश तिवारी, एजाज आलम की सराहनीय भूमिका रही है.
ALSO READ: PM Modi MP Visit: गेमिंग एनीमेशन सहित मध्य प्रदेश सरकार की 17 नीतियों को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
One Comment