Rewa Mirzapur Railway Line: रेल बजट में मध्य प्रदेश को नहीं मिली नई परियोजना, रीवा मिर्जापुर रेल लाइन के सपने चकनाचूर
Union Budget 2025-26: केंद्रीय रेल बजट में मध्य प्रदेश को नहीं मिली एक भी परियोजना, विंध्यवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का सपना भी चकनाचूर

Rewa Mirzapur Railway Line: मध्य प्रदेश को पेश किए गए केंद्रीय रेल बजट में एक भी बड़ी रेल लाइन परियोजना नहीं मिली है वही वर्षों से चली आ रही माग और लोगों के लिए आवश्यक बनी रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का सपना भी रेलमंत्री ने चकनाचूर कर दिया है.
रेल मंत्रालय के हिस्से से बड़ी रेल लाइन परियोजना मध्य प्रदेश को जरूर नहीं मिली पर पहले से निर्माणाधीन 80 अमृत रेलवे स्टेशनों और 200 से अधिक पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए 14745 करोड रुपए दिए गए हैं, इससे पुराने रेल परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में रफ्तार मिलेगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा बनारस नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर
फिर छूट गई रीवा मिर्जापुर ट्रेन
काफी लंबे अरसे से चली आ रही रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की मांग पर एक बार फिर विराम लग गया है क्योंकि लोकसभा में पेश किए गए रेल बजट में रीवा मिर्जापुर ट्रेन फिर छूट गई. लोकसभा चुनाव दौरान रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को लेकर भाजपा के हर बड़े नेताओं ने ऐसी जुबानी तीर चलाई थी कि जैसे जनार्दन मिश्रा के सांसद बनते ही पटरी बिछाने के साथ साथ ट्रेन भी दौड़ने लगेगी.
निर्वाचित होने के बाद सांसद महोदय रीवा मिर्जापुर रेल लाइन का नाम ही संसद भवन में भूल गए. रीवा मिर्जापुर रेल लाइन को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेल सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने मजबूती के साथ जिले वासियों का पक्ष नहीं रख सके.
One Comment