Rewa News: रीवा वासियों को जल्द मिलने वाली है एक और फ्लाई ओवर की सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
रीवा शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए बनाए जा रहे थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा, अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद जिले वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात
Rewa News: रीवा शहर विकास की नई ऊंचाइयों को छूता चला जा रहा है, शहर में अब जल्द ही लोगों को एक और फ्लावर की सौगात मिलने जा रही है जिसके बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. गौरतलब अभी की रीवा में बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा और रेलवे के समीप फ्लाई ओवर बन जाने से आम लोगों को लंबे जाम से निजात मिली है, लेकिन जल्द ही एक और फ्लाई ओवर आम लोगों को मिलने जा रहा है.
रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित विश्वविद्यालय एवं बोदाबाग रोड पर बनाए जाने वाले थर्ड लेग फ्लावर का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार में है, इसको बनाने में लगभग 22 महीने का समय लगा है हालांकि अभी फिनिशिंग का कार्य बाकी है जिसे लगभग 90 दिन के भीतर कंप्लीट कर लिया जाएगा.
रीवा सिरमौर चौराहा स्थित थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य 29 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है, फिनिशिंग के कार्य में समय लगेगा और माना जा रहा है कि अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक यह जनता को सौंप दिया जाएगा.
ALSO READ: MP News: अक्षय कांति बम पर 5100 का इनाम घोषित, जगह-जगह लगाए गए फरार के पोस्टर
पुराने फ्लाईओवर से जोड़ने का कार्य शुरू
रीवा सिरमौर चौराहा स्थित थर्ड लेग फ्लावर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और अब इसे पुराने फ्लाई ओवर से जोड़ने का काम किया जा रहा है, यह फ्लाई ओवर शहर के ट्रैफिक दबाव को काम करेगा जिससे लोगों को लंबे जाम से निजात मिल पाएगी.
ALSO READ: MP News: किसानों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर बढ़ गई गेहूं खरीदी की तारीख
अगस्त तक कार्य पूरा होने की उम्मीद
सिरमौर चौराहा में थर्ड लेग फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य लगभग 70 से 80 फ़ीसदी पूरा हो चुका है अब फिनिशिंग का कार्य बाकी है, यह फ्लाई ओवर बन जाने से नीम चौराहा और यूनिवर्सिटी बायपास के रास्ते आने वाले ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद करेगा, फिनिशिंग का कार्य पूरा होने में अगस्त तक का समय लग सकता है माना जा रहा है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह फ्लावर से आवागमन शुरू हो जाएगा.
ALSO READ: Satna News: सतना जिले में गेहूं घोटाला मामले में दर्ज हुई FIR, 13 ट्रक गेहूं हुआ था गायब
2 Comments