Rewa News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को किया अपमानित, वीडियो हुआ वायरल
Rewa Sansad Janardan Mishra: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari Tiwari) को लेकर अपने भाषण दौरान एक विवादित बयान दे डाला, इसके बाद रीवा जिले में सियासत शुरू हो गई है
Rewa News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) जो हमेशा बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कभी शौचालय की साफ सफाई करके मेंस्ट्रीम मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से आवास निकलने लगते हैं. उनके बयानों से अक्सर राजनीतिक गर्मी भी बढ़ जाती है लेकिन हद तो तब हो गई जब जनार्दन मिश्रा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari Rewa) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के कल्याण पेट्रोल पंप में प्रशासन ने जड़ा ताला, 9 करोड़ से अधिक की वसूली का नोटिस
जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) के इस बयान के बाद रीवा ही नहीं बल्कि संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में जनार्दन मिश्रा की जमकर किरकिरी हो रही है, यह वही जनार्दन मिश्रा है जो लोकसभा चुनाव दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नाम पर वोट मांगने जाया करते थे ऐसा लगता था जैसे जनार्दन नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी रीवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब वही जनार्दन मिश्रा चुनाव जीतने के बाद अपनी जुबान को काबू में नहीं कर पा रहे हैं.
दरअसल रीवा सिरमौर चौराहे में बनाए जा रहे थर्ड लेग फ्लावर का उद्घाटन समारोह हुआ इस दौरान तमाम भाजपा के नेता मंत्री मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) भी आए हुए थे, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के यश मन कहे जाने वाले जनार्दन मिश्रा अपने भाषण के दौरान राजेंद्र शुक्ल के लिए तारीफों के पुल बांध रहे थे तो वही श्रीनिवास तिवारी के लिए आग उगल बैठे.
चर्चा रीवा के विकास और सड़कों की होने लगी तो जनार्दन मिश्रा ने बताया कि आज रीवा इस ऊंचाई पर पहुंचा है इसका संपूर्ण श्री राजेंद्र शुक्ला को जाता है और इसी दौरान श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari) को लेकर जनार्दन मिश्रा जो मन में आया वह बोल बैठे, एक पल के लिए जनार्दन मिश्रा भूल गए कि श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी राज भी इन्हीं की पार्टी में त्योंथर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा
दरअसल सड़क में गड्ढो की बात करते समय जनार्दन मिश्रा ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी जिन्हें कहते थे “दादा नहीं दइउ आही, वोट ना देबे तऊ आहीं” लेकिन दादा एक गड्ढा नहीं भरवा पाए, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है यह वीडियो को शेयर करते हुए लोग आप जनार्दन मिश्रा को माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.
One Comment