Mauganj News: मऊगंज जिले में डंडे के दम पर RTO की वसूली शुरू, टोल प्लाजा में लगी रही 500 ट्रकों की लाइन
मऊगंज जिले के मसूरिहा टोल प्लाजा में आरटीओ लिखे स्कॉर्पियो वाहन सवार होकर आए लोगो ने ट्रक चालकों से डंडे के दम पर जमकर किया वसूली
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भले ही परिवहन चेक पोस्ट बंद करते हुए चेक पॉइंट बना दिए हैं पर किसी न किसी माध्यम से ट्रक चालकों से आरटीओ द्वारा अवैध रूप से वसूली हो रही है, जिसका ताजा उदाहरण आज रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक मऊगंज जिले मे देखने को मिला.
जहा हनुमना थाना क्षेत्र के मसूरिहा टोल प्लाजा में आरटीओ लिखे स्कॉर्पियो वाहन मे सबार होकर दो वर्दी वा कई लोग सिविल ड्रेस में पहुंचे और टोल प्लाजा पर गाड़ी लगाकर अवैध वसूली शुरू कर दी इस दौरान 3 घंटे तक ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खेल चलता रहा इस दौरान रीवा मिर्जापुर हाईवे में लगभग 500 से अधिक ट्रैकों की लाइन लग गई.
ट्रक चालकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सारे कागजात होने के बावजूद भी उनसे 3500 से लेकर ₹5000 तक की अवैध वसूली की गई है. यह सारी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
मऊगंज जिले में RTO की अवैध वसूली का खेल एक बार फिर शुरू हो चुका है इस बार UP-MP बॉर्डर पर बने RTO चेक पॉइंट को छोड़कर मसूरिहा टोल प्लाजा में शुरू हुई अवैध वसूली, 3 घंटे तक चलती रही वसूली @DM_Mauganj @rewacommissione @CMMadhyaPradesh @nitin_gadkari @RewaCollector pic.twitter.com/yHdNN4famf
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 14, 2024
ALSO READ: Rewa News: पुलिस के सूने आवास में चोरों ने बोला धावा, बर्तन सहित लाखों का सामान चुरा ले गए चोर
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया था निरीक्षण
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन जैन दो दिन पूर्व हनुमना परिवहन चेक पॉइंट में पता लगाने पहुंचे थे कि कोई अवैध रूप से वसूली तो नहीं कर रहा है. दोनो अधिकारी बॉर्डर पहुंचकर ट्रक चालकों से हाल चाल जाना था.
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा था कि ट्रक चालक परिवहन चेक पोस्ट बंद होने से काफी खुशी है उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया है पर मऊगज कलेक्टर के दावो की पोल आज रविवार को उस समय खुल गई जब आरटीओ लिखे वाहन मे सबार होकर आये लोगो ने डंडे के दमपर खुलेआम कई घंटे तक वसूली करते रहे.
ALSO READ: BSNL और TATA के बीच 15000 करोड रुपए की बड़ी डील, बढ़ गई Jio-Airtel की टेंशन
100 से ज्यादा ट्रकों से हुई वसूली
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा में मौजूद चेक पॉइंट को छोड़कर आरटीओ द्वारा मसूरिहा टोल प्लाजा में चेकिंग लगाई गई, इस दौरान 100 से ज्यादा ट्रकों से अवैध वसूली हुई, बाकी ट्रक चालक अवैध वसूली की डर से सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर गायब हो गए. इस दौरान दोनों तरफ रीवा-मिर्जापुर हाईवे में 500 से ज्यादा ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई.
ALSO READ: Mauganj News: धन कुबेर निकले मऊगंज सीएमओ महेश पटेल, लोकायुक्त की कार्यवाही में हुआ खुलासा
One Comment